नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र व छात्राएं अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग कॉन्फ्रेंस में भाग लेने कि लिए रवाना

वाराणसी। ग्वालियर में 9 जनवरी से होने जा रही अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग कॉन्फ्रेंस में भाउपुर खालिसपुर के आरडीएस नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके लिए रविवार को छात्रों का दल बनारस स्टेशन से रवाना हो गया।
कॉलेज के संस्थापक संदीप सिंह ने बताया कि ग्वालियर शहर के कैंसर हॉस्पिटल में अनुसंधान केंद्र के शीतल शाह ऑडिटोरियम हॉल में नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन इंडिया के सानिध्य में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। कॉन्फ्रेंस में नर्सिंग क्षेत्र में मुकाम हासिल करने वाले डॉ. विपुल कपूर प्रोफ़ेसर व भूतपूर्व डायरेक्टर स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस नर्सिंग इग्नू नई दिल्ली के साथ मॉडरेट डॉ. मधुसूदन प्राचार्य महारानी लक्ष्मी कॉलेज ऑफ नर्सिंग झांसी, डॉ. एल गोपीचंद एसोसिएट प्रोफेसर कॉलेज ऑफ नर्सिंग नई दिल्ली, डीन डॉ. विजय सिंह चौधरी के अलावा कई चर्चित लोग भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस में इनोवेशन इन नर्सिंग, कीय टो प्रोग्रेस इन यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज विषय पर चर्चा होगी।
संस्था के प्रधानाचार्य प्रो. रविकेश शाक्य ने बताया कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग कॉन्फ्रेंस में विद्यार्थियों को अनुभव के नये – नये तकनीकों के इस्तेमाल से अवगत कराया जाता है। बेहतर तरीके से मरीजों को लाभ दिलाने जैसी जानकारियां छात्र-छात्राओं को दी जाती हैं।