अब घर बैठे भक्त करेंगे काशी विश्वनाथ का लाइव दर्शन, छह माह बाद शुरू हुई आनलाइन व्यवस्था

वाराणसी। भक्त अब घर बैठे श्री काशी विश्वनाथ का लाइव दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सहूलियत के लिए आनलाइन दर्शन की व्यवस्था छह माह बाद दोबारा शुरू कर दी है। श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के यूट्यूब की मदद से दर्शन कर सकते हैं। https://www.youtube.com/@ShriKashi Vishwanath लिंक पर क्लिक कर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन कर सकते हैं।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से बाबा दरबार का लाइव प्रसारण दोबारा शुरू कर दिया गया है। यूट्यूब के माध्यम से श्रद्धालु अब फिर बाबा विश्वनाथ के दरबार का घर बैठे लाइव दर्शन कर सकते हैं। पूर्व में बाबा दरबार का लाइव प्रसारण टाटा स्काई की ओर से किया जाता था। इस सुविधा के माध्यम से श्रद्धालु घर बैठे बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर लेते थे। टाटा स्काई से अब अनुबंध समाप्त हो गया है। इसके चलते छह माह से लाइव दर्शन की सुविधा बंद थी।
दरअसल, श्री काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद लोगों में क्रेज काफी बढ़ा दै। देश भर से श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए आते हैं। लाइव दर्शन की सुविधा शुरू होने से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। लोग घर बैठे बाबा का दर्शन कर सकेंगे।