Netaji Remains: जापान से नेताजी के अवशेषों को वापस लाए केंद्र, शिवसेना सांसद ने पत्र लिख किया अनुरोध

नई दिल्ली, एजेंसी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अवशेषों के लिए शिवसेना ने आवाज उठाई है। पार्टी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसके लिए केंद्र को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने नेताजी के अवशेषों को वापस लाने की गुहार लगाई। इस क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि नेताजी की वतन वापसी की अंतिम इच्छा को पूरा करें।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए अपने पत्र में उन्होंने कहा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव हमने मनाया और पांच प्रण में से एक हमारे वसीयत पर गर्व करने की प्रतिज्ञा ली। इस क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनिता बोस के अनुरोध के समर्थन में मैं आपको पत्र लिख रही हूं कि उनके अवशेषों को वापस भारत लाया जाए। यह हमारी ओर से देश के लिए नेताजी के बलिदान और समर्पण को बड़ी श्रद्धांजलि होगी। उनकी आखिरी ख्वाहिश अपने वतन की धरती पर वापस लौटने की थी।’ नेशनल अर्काइव के अनुसार, नेताजी की अस्थियां जापान की राजधानी टोक्यो के रेनकोजी मंदिर में रखी हुई हैं।
टोक्यो के मंदिर में रखा हैै नेताजी का अवशेष
76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, सोमवार को नेताजी की बेटी अनिता बोस ने कहा कि भारत के लोग नेता जी के प्रति उनकी प्रशंसा और प्रेम से प्रेरित होकर न केवल उन्हें याद करते हैं बल्कि उन्हें उम्मीद है कि 18 अगस्त 1945 में हुए विमान हादसे में उनकी मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा, ‘ जापान ने टोक्यो में रेनकोजी मंदिर में उनके (नेता जी) के अवशेषों को अस्थायी घर प्रदान किया है। उन्होंने कहा, ‘आधुनिक तकनीक में डीएनए टेस्ट (DNA Test) की सुविधा है। मंदिर में रखे अवशेषों से डीएनए निकाला जा सकता है। इससे रेंकोजी मंदिर में रखे गए अवशेष नेता जी के हैं, इस बात का प्रमाण मिल जाएगा। नेता जी की मृत्यु के बारे में हुई आखिरी भारतीय सरकारी जांच (न्यायमूर्ति मुखर्जी जांच आयोग) में बताया गया है कि रेंकोजी मंदिर के पुजारियों और जापानी सरकार ने इस जांच की सहमति दी हुई है। ऐसे में नेता जी को घर लाना चाहिए।