हत्यारोपी प्रधान की मां ने कहा,बेटे को फंसाया गया

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पूर्व किशोर की पीटकर हत्या के मामले में जेल में बंद ग्राम प्रधान की मां ने शनिवार को समर्थकों संग धरना प्रदर्शन किया और बेटे को साजिशन फंसाने का आरोप लगाया। धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां से लोगों को हटाया।
निर्मला देवी का आरोप है कि उनके बेटे राघवेंद्र जायसवाल को राजनीतिक रंजिश के चलते फंसाया गया और अब उनके छोटे बेटे शिवेंद्र को भी इस मामले में पुलिस ने नामदज किया है। निर्मला देवी की माने तो इस कांड से उनके बेटे का कोई लेनादेना नहीं हैं।बहरामपुर निवासी अमित खैरवार (16) की 23 नवंबर को शादी से लौटते समय कस्बे में ही घेरकर मारा पीटा गया था। इलाज के दौरान तीन बाद अमित ने दम तोड़ दिया था। मृतक की मां रज्जो देवी ने चौबेपुर ग्राम प्रधान राघवेंद्र, शिवेंद्र जायसवाल समेत अन्य सात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें आरोपी प्रधान को तो पुलिस ने पकड़ लिया जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।