क्राइम
चार दिन से गायब महिला की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार की सुबह 45 वर्षीय महिला मनभावती देवी का क्षत-विक्षत शव मिला। रेलवे की ओर से मिली सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी शिवपुर सतीश यादव ने शव का शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मनभावती देवी का एक दिन पहले गुमशुदगी की रपट दर्ज करायी गयी थी। मनभावती देवी बीते चार दिसंबर को घर से लापता थीं। मंगलवार को महिला का शव मिला। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो धड़ तन से अगल था। सिर घटना स्थल से कुछ दूरी पर था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।