Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth : 11 केंद्रों पर होगी काशी विद्यापीठ के आठ पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा, वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीए सहित आठ पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 13 अगस्त को दो पालियों में होगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा जनपद 11 केंद्रों पर होगी । विद्यापीठ ने प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है ।
स्थगित परीक्षा 16 अगस्त को
काशी विद्यापीठ प्रशासन सात अगस्त की स्थगित एलएलबी व बीए आनर्स (मासकाम) की परीक्षाएं अब 16 अगस्त को प्रथम पाली में कराने का निर्णय लिया गया है। बीएससी-कृषि, एमए (इतिहास) व एमएड की प्रवेश परीक्षा इसी दिन द्वितीय पाली में होगी।
रिजल्ट जल्द
परीक्षा नियंत्रक डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट इसी माह के अंत तक जारी करने का लक्ष्य है। वहीं अब दाखिले के लिए काउंसिलिंग सितंबर के द्वितीय सप्ताह से शुरू की संभावना है।
प्रवेश परीक्षा का टाइम टेबल इस प्रकार है।
13 अगस्त (सुबह नौ बजे से 11 बजे तक) : बीए व एमए (राजनीति विज्ञान)।
13 अगस्त (दोपहर एक बजे से तीन बजे तक) : बीएससी (बायो, मैथ), एमएसडब्ल्यू, बीएससी (कृषि) एमएफए (एप्लाइड आर्ट्स) व बीसीए।
14 अगस्त (सुबह नौ बजे से 11 बजे तक) : एलएलएम, एमए/एमएससी (भूगोल), एमएससी (बाटनी), बीलिब, एमकाम, पीजीडीसी व एमए (मनोविज्ञान),
14 अगस्त (दोपहर एक बजे से तीन बजे तक) : एमए (समाजशास्त्र व गृह विज्ञान), एमपीएड, एमए/एमएससी (मैथ), एमए (पत्रकारिता और मास काम) व पीजी डिप्लोमा करियर एंड काउंसलर
16 अगस्त (सुबह नौ बजे से 11 बजे तक) : एलएलबी व बीए आनर्स (मासकाम)
16 अगस्त (दोपहर एक बजे से तीन बजे तक) : बीएससी-कृषि, एमए (इतिहास) व एमएड।
इन केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा
(01 काशी विद्यापीठ, सामाजिक विज्ञान संकाय
(02) काशी विद्यापीठ मानविकी संकाय,
(03)काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर)
(04) सुधाकर महिला स्नातकोत्तर कालेज, (खजूरी-पांडेयपुर)
(05) उदय प्रताप कालेज, (भोजुबीर)
(06) हरिश्चंद्र पीजी कालेज (मैदागिन)
(07) जीवनदीप महाविद्यालय, (बड़ा लालपुर)
(08) डा. घनश्याम सिंह पीजी कालेज (सोयपुर, पांडेयपुर)
(09) धीरेंद्र महिला पीजी कालेज ( सुंदरपुर)
(10) मां सरस्वती महिला पीजी कालेज (चांदपुर)
(11)जगतपुर पीजी कालेज