
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े पास के प्लाट में मजदूरी कर रहे बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की। महिला शोर न मचाये इस लिए उसे सिर पर ईंट से हमला भी किया गया। उसने बेहोसी की नाटक कर किसी तरह अपनी जान बचाई। मामला संज्ञान में आने के बाद मंडुवाडीह पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार विनोद कुमार सिंह जो बरेका के गोपनीय विभाग में स्टेनो पद पर कार्यरत है। बुधवार को वह ड्यूटी पर गए हुए थे और उनके दोनों बेटे आदित्य जो सेंट जान्स बरेका में कक्षा आठ में दूसरा पुत्र आर्या कक्षा पांच का छात्र है स्कूल गए हुए थे। घर में नीलम सिंह अकेली थी। बुधवाकर को करीेब पौने 12 बजे सामने के प्लॉट पर शनिवार से काम कर रहे दो मजदूर जो कि असल में बदमाश में नीलम के घर बाल्टी में पानी लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने जब दरवाजा खोला तो उसमें से दूसरे बदमाश नें उनके सर पर ईंट से वार कर दिया। नीलम के हाथ पैर मफलर से बांध दिया और घसीट कर कमरे के अंदर ले गये।
नीलम सिंह ने बताया कि बदमाशों के इस कृत्य को देख वह डर गयी और बेहोश होने का नाटक कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान दोनों बदमाशों ने उनके कान से सोने के झाले व गले की चेन नोच ली और साथ ही घर में भी लूटपाट करने का प्रयास किया। इस बीच मौका देकर नीलम घर से बाहर निकलने में कामयाब रही। ऐसे में बदमाश पीछे के रास्ते छत से कूदकर भाग निकले। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है