Lok Sabha By-Election 2022 : आजमगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटाए गए बैनर-पोस्टर

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: आजमगढ़ संसदीय सीट के लिए होने वाले उप चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए बैनर व पोस्टर हटाए जाने लगे। सार्वजनिक व सरकारी भवनों की दीवारों से वाल राइटिंग को मिटाने का भी अभियान शुरू हो गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने गुरुवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कहाकि आयोग के निर्देशानुसार सरकारी भवनों, दीवारों पर राजनीतिक बैनर पोस्टर पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां नामांकन की तैयारी शुरू कर दें। 30 मई को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन के लिए अंतिम तारीख छह जून, जांच सात जून को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख नौ जून है। वोटिंग के लिए आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्मार्ट कार्ड, सरकारी कार्यालय से जारी पहचान-पत्र आदि में से कोई एक पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य है। सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव सहित सभी पार्टियों के प्रतिनिधि थे।
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छाेड़ेंगे अधिकारी-कर्मचारी
आजमगढ़ संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। 23 जूून को मतदान व 26 जूून को मतगणना हाेगी। चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गई है। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव की तैयारियों को लेकर नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अधिकारी व कर्मचारी अनुमति लेकर मुख्यालय छोड़ेंगे। यदि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता पायी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होेंने कहाकि उपचुनाव की सभी तैयारियां तत्काल शुरू कर दी जाएं।
जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसलिए नगर पालिका, नगर पंचायत मे अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी सरकारी भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि तत्काल हटाना सुनिश्चित करें।सरकारी भवनों व कार्यालयों की दीवारों की वाल राइटिंग को तत्काल मिटा दिया जाए। निर्देश दिया कि पार्टी रवानगी व मतगणना स्थल पर जाकर बैरिकेडिंग आदि आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाए। रूट चार्ट देख कर समय से फाइनल कर लें।
कहा कि सभी आवश्यक स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाकर क्रियाशील कराना सुनिश्चित करें। नामांकन प्रक्रिया की तैयारी के साथ एफएसटी को तत्काल क्रियाशील कर दिया जाए। सुरक्षा बलों के ठहरने का स्थान चिह्नित कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम अनिल कुमार मिश्र व आजाद भगत सिंह, एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, सीएमओ डा. आइएन तिवारी सहित सभी विभागाें के अधिकारी थे।