कानपुर मेट्रो का गो-कार्ड लखनऊ और आगरा मेट्रो में भी करेगा काम

– मेट्रो गो-कार्ड से ही मेट्रो स्टेशन में यात्री कर सकेंगे प्रवेश, यात्रियों को मिलेगी दस प्रतिशत की छूट
कानपुर,18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन ने यात्रियों की सहूलियत के लिए तैयार किया कानपुर मेट्रो का गो-कार्ड लखनऊ एवं आगरा में भी काम करेगा। यह स्टेट बैंक के सहयोग से तैयार किया गया है। यात्रियों को इस कार्ड के प्रयोग करने पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी।
यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) पंचानन मिश्र ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द ही महाप्रबंधक सुशील कुमार इस कार्ड को लॉन्च करने के लिए आ सकते हैं। इसके बाद कार्ड यात्रियों को मिलने लगेंगे।
यूपीएमआरसी ने यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेट बैंक के माध्यम से गो-गार्ड तैयार कराया है। यह एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाले इस कार्ड के लिए बैंकों सहित अन्य संबंधित विभागों से एनओसी मिल गई है। बीस दिन पूर्व मोतीझील, आईआईटी सहित शहर के चार एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों में इसका प्रयोग करके इसका परीक्षण किया गया।
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मेट्रो गो-कार्ड का 15 दिन प्रयोग करके परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान इसका प्रयोग पूरी तरह सफल रहा। अब महाप्रबंधक सुशील कुमार यहां आकर कार्ड लॉन्च कर सकते हैं। इसके बाद कार्ड यात्रियों को दिया जाएगा।
मेट्रो में यात्रा करने के लिए 250 रुपये का कार्ड मिलेगा। जिसमें 200 रुपये यात्रा के लिए होंगे। इसके बाद यात्री इसे गूगल-पे, फोन पे सहित अन्य यूपीआई माध्यमों से कार्ड को रिचार्ज कर सकते है और इस तरह इसका प्रयोग किया जा सकता है। मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार में लगे दरवाजे के स्कैनर के सामने यह कार्ड लगाते ही बैरियर खुल जाएंगे। जिस स्टेशन से बाहर जाएंगे वहां तक का किराया कार्ड से कट जाएगा।