वाराणसी : स्टील बीम से बनेगा कज्जाकपुरा आरओबी, निर्माण में बचेगा छह माह का समय

वाराणसी। कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज स्टील बीम से बनेगा। निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूरा न होने पर कार्यदायी संस्था राजकीय सेतु निगम ने इसका निर्णय लिया है। सेतु के 51 में 13 पिलर को छोड़कर शेष स्टील बीम से बनेंगे। इससे निर्माण में करीब छह माह का समय बचेगा।
कज्जाकपुरा आरओबी के निर्माण की समयसीमा तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। इस बार भी निर्धारित अवधि के अंदर काम पूरा होता नहीं दिख रहा। इस पर स्टील बीम के जरिए निर्माण कराने के लिए गाजियाबाद की कंपनी के साथ अनुबंध की प्रक्रिया चल रही है। आरओबी में चौकाघाट की तरफ आठ पिलर के साथ कंक्रीट का रैंप ढल चुका है। आरओबी कुल 51 पिलर पर खड़ा होगा। इसमें 13 पिलर को छोड़कर शेष स्टील बीम पर बनेंगे।
आरओबी निर्माण की वजह से कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग बंद होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्रासिंग बंद होने के बाद रूट डायवर्जन से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में लोग यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की मांग कर रहे हैं। शासन-प्रशासन ने कार्यदायी संस्था को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया है