JoSAA 2022 counseling शेड्यूल जारी, 12 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और ये देनी होगी फीस

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JoSAA 2022 counseling dates: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ( Joint Seat Allocation Authority, JoSAA) ने जोसा काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर उपलब्ध कराए गए टाइमटेबल के अनुसार, JoSAA 2022 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 12 सितंबर से शुरू होगी। अब ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और योग्य भी हैं, वे https://josaa.nic.in/document/schedule/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। देश के आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, आईआईईएसटी समेत सभी केंद्रीय सहायता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली काउंसिलिंग के लिए पहले राउंड के लिए जोसा सीट आवंटन 23 सितंबर को होगा। वहीं इस काउंसिलंग प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ध्यान दें कि पंजीकरण की प्रक्रिया 21 सितंबर, 2022 को समाप्त हो जाएगी।
ये होगी फीस
JoSAA काउंसिलिंग के लिए अप्लाई करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 20,000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 45,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
JoSAA 2022 registration process: जोसा काउंसिलिंग के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
जोसा काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को जोसा 2022 की आधिकारिक वेबसाइट- josaa.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अब पंजीकरण के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें। अब उम्मीदवार की राष्ट्रीयता, पात्रता का राज्य कोड, लिंग और बहुत कुछ जैसे बुनियादी विवरण दर्ज करें। इसके बाद, विवरण की समीक्षा करें और इसकी क्रास चेक करें। इसके बाद, संपर्क जानकारी को छोड़कर कोई भी व्यक्तिगत जानकारी उम्मीदवारों द्वारा संशोधित नहीं की जा सकती है। इसके बाद फॉर्म को भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
JEE Main 2022 Counselling के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
कक्षा 12 की मार्कशीट
जन्म तिथि के लिए प्रमाण पत्र
जोसा द्वारा जारी जेईई मेन सीट आवंटन पत्र
तीन पासपोर्ट आकार के फोटो (पंजीकरण के दौरान अपलोड किए गए समान)
वैध फोटो पहचान पत्र
शुल्क भुगतान पर्ची
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022
जेईई मेन 2022 स्कोरकार्ड
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)