
जींद, 22 नवंबर (हि.स.)। पुराना हांसी रोड के समर्सिबल उपकरण विक्रेता को उपकरण खरीदने का झांसा दे एक लाख 44 हजार रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने विक्रेता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी व धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुराना हांसी रोड निवासी विकास गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पुराना हांसी रोड पर समर्सिबल उपकरणों की दुकान चलाता है। गत 18 अगस्त को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने समर्सिबल उपकरणों की जरूरत बताते हुए एस्टीमेट बताने की बात कही। व्यक्ति ने उसे बातों में उलझा लिया और उसके एटीएम का फोटो भी ले लिया। बातों बातों में उसने उससे ओटीपी नम्बर भी जान लिया। जिसके बाद अलग अलग आठ किश्तों में उसके खाते से एक लाख 44 हजार 575 रुपये गायब हो गए। साइबर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी व धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।