Follow us On Google
Uncategorized
Trending

Jeff Bezos Biography

दोस्तों आपको इस पोस्ट में Jeff Bezos की Biography Hindi में पड़ने को मिलेगी। जो की दुनिआ की सबसे Famus Companies में से एक Amazon जो दुनिआ की सबसे बड़ी E-Commerce Company है उसके Founder & Executive Chairman है

जेफरी प्रेस्टन बेजोस जिन्हें पूरी दुनिया जेफ बेजोस के नाम से जानती है। इनका जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका के न्यू मैक्सिको में हुआ था। यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के मालिक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) है, जिन्होंने Amazon की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को की थी । यह अगस्त 2021 के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर बर्नार्ड अरनॉल्ट के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। इन्हे टाऊ बेटा पि नामक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुका है।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक जेफ बेज़ोस का जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका के न्यू मैक्सिको में स्थित अल्बुकर्क में हुआ। बेज़ोस की माँ जैकलिन बेज़ोस ने अपने पहले पति से रिस्ता तोड़ दूसरी शादी की, जब बेज़ोस पाँच वर्ष के थे तब उनकी माँ ने मिगुअल बेजोस से दूसरी शादी की, जो की इंजीनियर थे।

बेज़ोस को शुरू कंप्यूटर से खास दिलचस्पी थी जिसके चलते उन्होंने Princeton University से कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई की। आगे चलकर बेज़ोस ने ग्रैजुएशन के बाद D.E. Shaw और कम्पनी के लिए महत्वपूर्ण किया।

आज हम जिस ऑनलाइन वेबसाइट Amazon का इस्तेमाल करते है उसे बनाने के लिए जेफ बेज़ोस ने अपनी नौकरी छोड़ दी, और अपने माता गैरेज को प्रयोगशाला (Laboratory) में बदल दिया। Amazon की स्थापना की बाद बेज़ोस ने 2013 में 250 मिलियन डॉलर की रकम अदा कर The Washington Post को खरीब लिया, जो की सबसे बड़ा और अभी-तक विद्यमान सबसे पुराना दैनिक समाचार पत्र है।

जेफ बेजोस ने अपनी ई कॉमर्स कंपनी Amazon की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को की, जहा एक उन्होंने ऑनलाइन बुक बेचने के रूप में की। यह कामियाबी ई कॉमर्स की दुनिया में बहुत बड़ी उपलब्धि थी। बेज़ोस ने अपना व्यापार बढ़ने के लिए Amazon कंपनी को 1997 तक काफी विकसित किया जिसके चलते कंपनी की दिन पे दिन तेजी से बढ़ोतरी होने लगी।

आज जेफ बेजोस ने दुनिया में Amazon को लाकर एक नए युग की शुरुआत की है, लोग आज को घर बैठे बैठे अपने इच्छा अनुसार का सामान की खरीद कर सकते है, Amazon की शुरुआत होने के चलते जेफ़ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार है। आज बेज़ोस की नेट वर्थ करीब 19,070 करोड़ अमरीकी डालर है।

पुरस्कार और उपलब्धियां –

  • 2016 में जेम्स स्मिथसन मेडल।
  • 2018 में एक्सेल स्प्रिंगर अवार्ड।
  • 2008 में, यू.एस.न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट ने उन्हें अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक के रूप में चयनित किया।
  • 1999 में उन्हें टाइम पत्रिका ने वर्ष के व्यक्ति नामक सम्मान से नवाजा।

यदि इरादे नेक हों और हौसले बुलंद, तो सफलता जरूर कदम चूमती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के मालिक जेफ बेजोस। कई कंपनियों में नौकरी करने के बाद बेजोस से एक ऑनलाइन बुक स्टोर खोला, जिसने उनकी किस्मत बदल दी।

1994 में की अमेजन की शुरुआत 
वर्ष 1994 में बेजोस ने एक गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी। तब वे पुरानी किताबों की ही बिक्री करते थे। इसके बाद जुलाई 1995 में इसकी वेबसाइट भी आ गई। अमेजन की रिपोर्ट के अनुसार, इसके करीब दो साल बाद 1997 के आखिर तक कंपनी के पास 150 से ज्यादा देशों में 15 लाख से ज्यादा ग्राहक थे। 

शुरुआती सालों में घाटे में रही कंपनी
मालूम हो कि कंपनी को शुरुआत के कुछ सालों में घाटा हुआ था। कंपनी शुरू करने के पहले ही साल में 16 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था। लेकिन बाद में हर साल मुनाफा ही हुआ। अमेजन की एनुअल रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2019 ही कंपनी को 19.63 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला और 81 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ था।

साल 2005 से हुआ मुनाफा
1995 में कंपनी को 1.64 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था और 0.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 2000 में कंपनी को 11,868 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था और 0.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। लेकिन साल 2005 में कंपनी को मुनाफा हुआ, जो दिन प्रति दिन बढ़ता ही गया।   

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी
अमेजन के बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) की बात करें, तो यह 25 साल से भी कम समय में 10 खरब डॉलर तक पहुंचा है। इस मामले में अमेजन एपल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। सितंबर 1997 में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,600 करोड़ रुपये था, जो अक्तूबर 2009 में 2.40 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। जुलाई 2011 में यह 4.70 लाख करोड़ रुपये था, जुलाई 2017 में 32.50 लाख करोड़ रुपये। इसके बाद सितंबर 2018 तक यह लगभग दोगुना यानी 68 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं अगस्त 2020 में इसने 125.80 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।

पहला नाम नहीं था अमेजन
जेफ ने सबसे पहले कंपनी का नाम अमेजन नहीं सोचा था। वो ‘आबरा का डाबरा’ नाम से इतने आकर्षित थे, कि कंपनी का नाम ‘काडाबरा’ रखना चाहते थे। हालांकि उनके वकील ने ऐसा करने से मना किया था। इसके बाद उनको RELENTLESS नाम पसंद आया, लेकिन बात नहीं बनी। फिर उन्होंने इसका नाम अमेजन रखा। 

ग्राहक संतुष्टि के मूल मंत्र पर काम करती है कंपनी 
साल 2005 में कंपनी ने अमेजन प्राइम मेंबरशिप की शुरुआत की थी, जिससे कंपनी को नई ऊंचाइयां मिली। बेजोस हमेशा से ही ग्राहक संतुष्टि के मूल मंत्र पर काम करते आए हैं, जिसके लिए कंपनी ने कई प्रयोग भी किए हैं। 

2018 के बाद से अब तक हैं सबसे अमीर रईस शख्स
बात अगर जेफ बेजोस की संपत्ति की करें, तो 2018 के बाद से अब तक वे दुनिया के सबसे अमीर रईस शख्स हैं। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स सबसे ज्यादा लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे हैं। साल 1999 से 2007 तक यानी आठ सालों तक बिल गेट्स फोर्ब्स की लिस्ट में शीर्ष पर रहे हैं। जबकि 2008 में इस सूची में पहले स्थान पर वॉरेन बफे थे। लेकिन इसके एक साल बाद ही गेट्स ने दोबारा यह मुकाम हासिल किया। 2010 से 2013 तक लगातार चार साल कार्लोस स्लिम शीर्ष पर थे। वहीं 2014 में गेट्स फिर टॉप पर आ गए। 

इतनी रही बिल गेट्स और जेफ बेजोस की नेटवर्थ 
फोर्ब्स के अनुसार, 1999 में बिल गेट्स की कुल संपत्ति जहां 3.65 लाख करोड़ रुपये थी, वहीं बेजोस उस समय 43,000 करोड़ रुपये के मालिक थे। उनकी संपत्ति में काफी उतार-चढ़ाव आया है। साल 2015 तक बिल गेट्स की नेटवर्थ बेजोस से ज्यादा थी। 2015 में गेट्स की नेटवर्थ 5.05 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि बेजोस की नेटवर्थ इससे करीब आधी यानी 2.24 लाख करोड़ रुपये थी। लेकिन 2018 से बेजोस की संपत्ति ज्यादा रही है। 2018, 2019 और 2020 में बिल गेट्स की नेटवर्थ क्रमश: 6.12 लाख करोड़ रुपये, 6.79 लाख करोड़ रुपये और 8.58 लाख करोड़ रुपये थी। वहीं इस दौरान बेजोस की नेटवर्थ क्रमश: 7.61 लाख करोड़ रुपये, 9.17 लाख करोड़ रुपये और 15.17 लाख करोड़ रुपये थी।

2019 में करीब 60 लाख रुपये थी सैलरी
बेजोस के पास अमेजन के 7.50 करोड़ से ज्यादा शेयर्स हैं। यानी, उनके पास अमेजन में 15.1 फीसदी शेयर्स हैं। 2019 में उन्हें 81,840 डॉलर ( करीब 60 लाख रुपये ) सैलरी के तौर पर मिले थे। इसके अलावा उन्हें 16 लाख डॉलर यानी करीब 11.50 करोड़ रुपये कंपन्सेशन भी मिला था। 

कोरोना काल में बेजोस की संपत्ति में उछाल
सलाहकार फर्म कंपेरिजन (Comparisun) की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना संकट में लॉकडाउन के चलते एक तरफ जहां ज्यादातर अमीरों को नुकसान हुआ है, वहीं अमेजन का कारोबार तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह से बेजोस की संपत्ति में भी उछाल आया है। 

2026 तक दुनिया के पहले खरबपति बन सकते हैं जेफ बेजोस
छह साल बाद यानी साल 2026 तक बेजोस की संपत्ति बढ़कर एक ट्रिलियन डॉलर यानी 1000 अरब डॉलर हो जाएगी। कंपेरिजन की यह रिपोर्ट फोर्ब्स टॉप-25 और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड मोस्ट वैल्यूड कंपनीज के आधार पर तैयार की गई है। सलाहकार फर्म ने शेयर बाजार में इन कंपनियों और व्यक्तियों की पिछले पांच साल की औसत वृद्धि को ध्यान में रखते हुए यह रिपोर्ट तैयार की है। 

2027 में दुनिया को मिलेगा दूसरा खरबपति
रिपोर्ट के अनुसार, विश्व को दूसरा खरबपति साल 2027 में शु जियायिन के रूप में मिलेगा। चीन के दिग्गज उद्योगपति और अलीबाबा के संस्थापक जैक मा साल 2030 में 65 साल की उम्र में खरबपति बन सकते हैं। 

2033 में मुकेश अंबानी हासिल करेंगे खरबपति का दर्जा
एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक मुकेश अंबानी की बात करें, तो वे साल 2033 में खरबपति का दर्जा हासिल करेंगे। उस समय उनकी उम्र 75 साल होगी। इनके साथ साल 2033 में ही इंवेस्टमेंट और इंटरनेट सर्विसेज कंपनी टेनसेंट के सह संस्थापक मा हुआतेंग भी यह मुकाम हासिल कर लेंगे।

बेजोस को मिला था यह सम्मान
साल 1999 में टाइम मैगजीन ने जेफ बेजोस को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ और ‘द किंग ऑफ साइबर कॉमर्स’ की उपाधि दी गई थी। खास बात यह है कि बेजोस 35 साल की उम्र में यह पुरस्कार पाने वाले चौथे युवा थे। 

Author

  • Mrityunjay Singh

    Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Follow us On Google

Mrityunjay Singh

Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please disable your Adblocker