Iran US Prisoner Exchange: अमेरिका के साथ कैदियों की अदला-बदली को तैयार हुआ ईरान

तेहरान, एजेंसी। ईरान ने संकेत दिया है कि यह अमेरिका के साथ कैदियों की अदला-बदली करने को तैयार है। यह बात विदेश मंत्री प्रवक्ता नस्सीर कन्नानी (Nasser Kanaani) ने बुधवार को कहा। बता दें कि कैदियों की अदला बदली की बात नई नहीं है। इससे पहले 2016 में ओबामा पशासन ने परमाणु समझौते वाले दिन एक कैदी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ईरान से चार अमेरिकी को रिहा करावाया था।
2015 में ईरान ने अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, रूस और चीन के साथ परमाणु समझौता किया था। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में समझौते से अमेरिका के हटने की घोषणा की थी। इसके बाद से ईरान ने एक बार फिर अपने परमाणु कार्यक्रम का विस्तार करना शुरू कर दिया।
अनेकों पश्चिमी नागरिक अभी ईरान की जेल में बंद है इसमें से अधिकतर दोहरी ईरानी नागरिकता वाले हैं और जासूसी व देश की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में कैद की सजा काट रहे हैं। इनमें से दो अमेरिकी हैं जिनके पास ईरानी पासपोर्ट है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में विदेश मंत्री के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका की ओर से इस मामले पर अब तक काफी कम सहयोग मिला है। उनके बयान को 2015 के वियना डील से जोड़ा जा रहा है जिससे परमाणु हथियार बनाने में ईरान को बाधा का सामना करना पड़ रहा है।