Follow us On Google
Uncategorized
Trending

Independence Day 2022: सरकार व निजी कंपनियां देंगी 10 सौगात, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा में विशेष तैयारी

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। स्वतंत्रा की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रही है। इसका मकसद देश के हर नागरिक को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) से जोड़ना है। इसके लिए सरकारी और निजी कंपनियों की तरफ से बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। इसी कड़ी में सरकारी और निजी कंपनियों द्वारा इस 15 अगस्त पर देश की आम जनता को 10 बड़ी सौगात दी जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों में विशेष तैयारियां की गई हैं। आइये जानते हैं- कौन सी हैं ये सौगातें।

1. 15 अगस्त तक ऐतिहासिक जगहों पर निःशुल्क प्रवेश

केंद्र सरकार ने 5 से 15 अगस्त तक देश की सभी ऐतिहासिक जगहों पर प्रवेश शुल्क हटा लिया है। इन जगहों पर आम जनता को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। लिहाजा लोगों के पास देश की अनोखी धरोहरों को देखने का ये एक बेहतरीन मौका है। हाल में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी थी। आप स्वतंत्रता दिवस पर इन ऐतिहासिक धरोहरों पर आयोजित होने वाले विशेष आयोजन में भी मुफ्त शामिल हो सकते हैं।

2. हर घर तिरंगा अभियान

केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने और देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत सरकार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियमों (National Flag Code) में पिछले दिनों कुछ परिवर्तन किया गया था। देश के नागरिक अब दिन-रात 24 घंटे झंडा फहरा सकते हैं। साथ ही झंडे को बनाने संबंधी नियमों में भी छूट दी गई है। कई राज्यों में लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए निःशुल्क झंडा वितरित किया जा रहा है।

3. 5G इंटनेट की मिलेगी सौगात

देश की नामी टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो और एयरटेल इस स्वतंत्रता दिवस पर 5G इंटरनेट सेवा शुरू कर सकती है। रिलायंस जियो का 700 मेगाहर्टज बैंड वाला स्पेक्ट्रम, एक टावर से छह से 10 किलोमीटर तक इंटरनेट कवरेज देने में सक्षम होगा। यही वजह है कि रियालंयस जियो ने देश में सबसे कम कीमत पर 5G इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने का दावा किया था, जिसकी स्पीड 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होगी। वहीं भारतीय एयरटेल ने भी अगस्त 2022 में 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ करार किया है। उम्मीद की जा रही है कि एयरटेल भी स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अपनी 5G इंटनेट सेवा शुरू कर सकता है।

4. ओला की इलेक्ट्रिक कार

ओला (Ola) कंपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉच करने जा रही है। ओला के सीईओ भाविष अग्रवाल (Bhavish Aggarwal, CEO Ola) ने हाल में ट्विवर पर ओला की इलेक्ट्रिक कार का एक वीडियो शेयर किया था। ट्वीट के जरिए उन्होंने 15 अगस्त को इस कार को लॉच करने की जानकारी दी है। ओला ने काफी समय पहले भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉच करने की घोषणा कर दी थी

5. लुधियाना में मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत

दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की सफलता के बाद पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार ने भी इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब के विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य की जनता से दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने का वादा किया था। पहले चरण में आप सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक के लिए लुधियाना में 14 जगहें चिन्हित की हैं। इनमें से 9 जगहों पर इसी 15 अगस्त को मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया जाएगा। यहां प्राथमिक उपचार, सामान्य दवाएं और कुछ टेस्ट की सुविधा मिलेगी।

6. हस्तिनापुर में शुरू होगी गंगा आरती

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गंगा किनारे बसा हस्तिनापुर, ऐतिहासिक और पौराणिक शहर है। यहां के गंगा घाट पर भी अब हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर प्रतिदिन भव्य गंगा आरती होगी। इसकी शुरूआत 15 अगस्त से होगी। नेचुरल साइंटिस्ट ट्रस्ट की प्रियंका भारती के अनुसार अभी तक हस्तिनापुर में गंगा आरती नहीं होती थी। जबकि हस्तिनापुर महाभारत काल की नगरी है। मान्यता है कि भीष्म, गंगा के पुत्र थे और वह नियमित गंगा की पूजा करते थे। पांडवों और कौरवों ने भी महाभारत युग में यहां गंगा की पूजा की है। हस्तिनापुर के गंगा घाट पर भव्य आरती की शुरूआत कर्ण मंदिर (Karna Temple) के महंत शंकरदेव और नेचुरल साइंटिस्ट ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक अनुमति मिल चुकी है। 15 अगस्त 2022 को ध्वजारोहण के बाद गंगा आरती की शुरूआत होगी।

7. स्वतंत्रता पूर्व जन्मे लोग हरियाणा में होंगे विशेष अतिथि

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों में आजादी से पहले जन्मे लोगों को विशेष तौर पर आमंत्रित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 15 अगस्त 1947 से पहले जन्म लेने वाले आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए विशेष आमंत्रण भेजा जाएगा। स्वतंत्रता पूर्व पैदा हुए लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। ये सूची सभी डिप्टी कमिश्नर को भेजी जाएगी। डिप्टी कमिश्नर सूची में शामिल लोगों को विशेष आमंत्रण भेजेंगे।

8. अरुणाचल प्रदेश में नया एयरपोर्ट

अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर में बन रहे ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे (Greenfield Airport) का उद्घाटन भी इसी स्वतंत्रता दिवस को कर दिया जाएगा। इस हवाई अड्डे का नाम ‘डोनी पोलो’ (Donyi Polo Airport) रखा गया है। ईटानगर से इस एयरपोर्ट की दूरी करीब 15 किमी है। इसके निर्माण पर कुल 645 करोड़ रुपये खर्च होंगे। व्यस्त समय में इस एयरपोर्ट की क्षमता 200 यात्रियों की होगी। अरूणाचल प्रदेश का ये पहला एयरपोर्ट होगा, जिसका रनवे 2300 मीटर का होगा। इससे बोइंग 747 जैसे बड़े यात्री विमान भी उड़ान भर सकेंगे। 19 जुलाई 2022 को टेस्टिंग के लिए इस एयरपोर्ट पर एक विमान की लैंडिंग कराई गई थी।

9. आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में सिंचाई के लिए मिलेगा पानी

नेल्लोर, आंध्र प्रदेश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर है। सिंचाई विभाग ने यहां के प्रकाशम जिले में किसानों को सिंचाई के लिए पानी देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूआत 15 अगस्त से होगी। सिंचाई विभाग इस इलाके में प्रत्येक वर्ष एक निर्धारित समय सीमा के लिए किसानों को पानी देता है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को देखते हुए सिंचाई विभाग ने सिंचाई के लिए किसानों को जल्दी पानी देने का निर्णय लिया है। ये आपूर्ति मार्च 2023 के अंत तक जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन यहीं से शहरवासियों के लिए पीने का और सिंचाई का पानी लेता है।

10. यूपी में स्वतंत्रता दिवस समारोह अनिवार्य

आजादी के 75 साल में पहली बार यूपी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस को होने वाले सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर दिया है। इसका उद्देश्य ये है कि यूपी के स्कूल, कॉलेजों और सभी निजी व सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाए। इन समारोहों में संस्थान से संबंधित लोगों व अन्य की भागीदारी हो। दरअसल ज्यादातर जगहों पर गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) तो काफी धूमधाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन 15 अगस्त पर ध्वजारोहण की औपचारिकता होती थी। कई संस्थान एक दिन पहले ही ध्वजारोहण कर, स्वतंत्रता दिवस को अवकाश रखते थे। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ऐसा न हो इसलिए योगी सरकार ने इस बार सार्वजनिक अवकाश रद करने का निर्णय लिया है।

11. चंडीगढ़ में वायुसेना का म्युजियम

भारतीय वायुसेना चंडीगढ़ में विशेष संग्राहलय (IAF Museum in Chandigarh) तैयार कर रही है। इसके लिए वायुसेना और चंडीगढ़ प्रशासन के बीच तीन जून को एक करार हुआ था। ये म्युजियम चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित सरकारी प्रेस बिल्डिंग में तैयार किया जा रहा है। यहां एयरक्रॉफ्ट के मॉडल और हथियारों के साथ ही वायुसेना का फ्लाई सिम्युलेटर (Flight Simulator) भी रखा जाएगा। वायुसेना में भरती होने वाले सभी पायलटों को सिम्युलेटर के जरिए ही विमान उड़ाने का शुरूआती प्रशिक्षण दिया जाता है। वायुसेना ने 15 अगस्त को म्युजियम के उद्घाटन की समय सीमा निर्धारित की थी, लेकिन अभी भी इसका कुछ काम बचा हुआ है। लिहाजा ये स्वतंत्रता दिवस पर शुरू नहीं हो सकेगा। हाल में वायुसेना और चंडीगढ़ प्रशासन के बीच हुई बैठक में इसके काम में तेजी लाने का निर्णय लिया गया है, ताकि इसे जल्द से जल्द आम लोगों के लिए खोला जा सके।

Author

  • Mrityunjay Singh

    Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Follow us On Google

Mrityunjay Singh

Mrityunjay Singh is an Indian author, a Forensic expert, an Ethical hacker & Writer, and an Entrepreneur. Mrityunjay has authored for books “Complete Cyber Security eBook”, “Hacking TALK with Mrityunjay Singh” and “A Complete Ethical Hacking And Cyber Security” with several technical manuals and given countless lectures, workshops, and seminars throughout his career.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please disable your Adblocker