Independence Day 2022 : वाराणसी में सुबह नौ बजे 52 सेकेंड के लिए ठहर जाएगी यातायात, शुरू हो जाएगा राष्ट्रगान

Independence Day 2022 : स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सुबह 8:59 बजे पूरे शहर में सायरन बजेगा। इस दौरान जो जिस भी चौराहे और सड़क पर होगा, वहीं रुक जाएगा। इसके ठीक एक मिनट बाद नौ बजे राष्ट्रगान शुरू हो जाएगा। इस दौरान सभी उस दौरान 52 सेकेंड तक अपने स्थान पर सावधान मुद्रा में खड़े रहेंगे। सभी से अपील की गई है वे स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को यादगार और राष्ट्र प्रेम के जज्बे से पूरे देश को ओतप्रोत करने के लिए सड़क पर ठहर जाएं।
मुख्य सचिव ने इस संबंध में स्मार्ट सिटी को तैयारी करने का आदेश दिया है। इसके तहत सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत 8:59 बजे पूरे शहर में लगे ट्रैफिक सिग्नल की लाइट रेड कर दी जाएगी। इस दौरान शहर भर में लगाए गए सभी 60 पब्लिक एड्रेस सिस्टम और छह स्थानों पर लगी एलईडी स्क्रीन से राष्ट्रगान का प्रसारण किया जाएगा। ऐसे में सभी रुकने के बाद अपने दो या चार पहिया वाहन से उतर कर पास में ही सावधान मुद्रा में खड़े हो जाएंगे और राष्ट्रगान का पाठ करेंगे।