वाराणसी
वाराणसी : जीवित महिला को मृत दिखाकर बनवा ली फर्जी वसीयत, चार पर मुकदमा

वाराणसी। सारनाथ निवासी विमला देवी को मृत दिखाकर कुछ लोगों ने उनके नाम से फर्जी वसीयत बनवा ली। इसके जरिए जमीन अपने नाम करा ली। इसकी जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने पुलिस को अवगत कराया। अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर कैंट थाने में चार के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
संजीव सिंह ने बताया कि उनकी मां विमला देवी को मृत दिखाकर शिवपुर परगना के अकथा गांव में पुश्तैनी जमीन का कूट रचित दस्तावेज बनवाकर दो लोगों ने अपने नाम से रजिस्टर्ड वसीयत करवा ली। मेरी मां के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ाकर दिखा दिया।
भुक्तभोगी को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस से गुहार लगाई। अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कैंट थाना में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।