Viral Video: एनर्जी ड्रिंक ‘स्टिंग’ में शख्स ने बनाई मैगी, वीडियो देख इंटरनेट यूज़र्स का बिगड़ा ज़ायका

एक बार फिर मैगी के साथ एक्सपेरिमेंट हुआ है. फैंटा मैगी, रूह आफ्ज़ा मैगी, चॉकलेट मैगी के बाद अब ‘स्टिंग वाली मैगी’ भी बाज़ार में है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
Viral Video: फ्यूज़न डिशेज़ (fusion dishes) के नाम पर खाने की चीज़ों के साथ एक्सपेरिमेंट्स (experiment) का दौर जारी है, और इसी एक्सपेरिमेंट के नाम पर एक बार फिर से मैगी (maggi) के स्वाद के साथ खिलवाड़ कर दिया गया है. जी हां, फैंटा मैगी, रूह आफ्ज़ा मैगी, चॉकलेट मैगी के बाद अब ‘स्टिंग वाली मैगी’ (sting wali maggi) भी बाज़ार में है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
एनर्जी ड्रिंक ‘स्टिंग’ से बना दी मैगी
वायरल वीडियो में स्ट्रॉबेरी के स्वाद वाले एनर्जी ड्रिंक ‘स्टिंग’ से बनी मैगी को दिखाया गया है. इसके लिए एक शख्स पानी की जगह फ्राइंग पैन में स्टिंग एनर्जी ड्रिंक डालता है, उसके बाद मैगी डालकर मसाला, प्याज़ और हरी मिर्च मिलाता है और उसे पकाकर सर्व करता है.
वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स का तो स्वाद और मूड दोनों खराब हो गया है वैसे इस फ्यूज़न मैगी पर आपकी क्या राय है?