अवैध गैस रिफलिंग का भण्डाफोड़,14 किलो के 30 सिलेण्डर, पाँच किलो के 85 सिलेण्डर जब्त

वाराणसी। गैस चूल्हा की आड़ में अवैध ररिफलिंग करने वालों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही हुई। जिलापूर्ति विभाग ने मुखबिर खास की सूचना पर भोजूवीर के पास छापेमारी कर अवैध गैस सिलेंडर रिफ़लिंग करते पाया। ये कार्यवाही जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा, पूर्ति निरीक्षक नम्रता श्रीवास्तव व कृष्णा शर्मा, रामजीत यादव, विकास कुमार आपूर्ति लिपिकगण के साथ उप निरीक्षक चौकी गिलटबाजार और महिला कांस्टेबल की टीम ने किया।

ज़िला आपूर्ति विभाग को जानकारी मिली की दीपक गैस हाउस केशव का मकान, श्री गैसो इण्टरप्राइजेस, एमजी इण्टरप्राईजेज व विजय इण्टरप्राईजेज के नाम से चल रही चुल्हा रिपेरिंग दुकान और दुकान के पीछे स्थित मकान में ये गोरखधंधा चल रहा है। टीम को छापेमारी में अवैध तरीके से स्टोर किए 14.200 किलो के 30 सिलेण्डर, 01 कामर्शिलय सिलेण्डर के साथ रिफलिंग यंत्र, पाँच किलो के 50 सिलेण्डर, 2 किलो के 06 सिलेण्डर तथा मानक श्रेणी के 05 किलो वाले 35 सिलेण्डर बरामद हुआ। टीम की माने तो बरामद सामग्री को मेसर्स वैष्णों गैस एजेन्सी को सुपुर्दगी में देते हुए आगे की कार्यवाई की जा रही है।