
वाराणसी। छोटा लालपुर स्थित एक लॉन के सामने बुधवार को हुई मारपीट के मामले में अज्ञात घरातियों के खिलाफ लालपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। मारपीट के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हुए थे।
छोटा लालपुर पाण्डेयपुर निवासी मुनिराज यादव ने तहरीर दी। बताया कि उनका घर के सामने एक लॉन है वहीं पर अपना गाड़ी बैक करने के दौरान बाराती और घराती उनसे उलझ गये। इस बीच उनके पड़ोसी नरेन्द्र पटेल, मुन्ना लाल पटेल और आशीष विश्वकर्मा वहाँ पर आये और गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने आशीष, नरेन्द्र को मारना शुरू कर दिया।
इसके बाद मुझे भी कार से खींचकर बाहर निकाला और मारापीटा। बचाव में आये भतीजे आयुष को घर में घुसकर मारे। बेटे सिद्धार्थ यादव (विक्की) को हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मुनिराज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चिन्हित करने का प्रयास कर रही।