Governor Anandiben Patel In Varanasi : अगस्त तक 200 रुपये में मिलेगी एचपीवी वैक्सीन : आनंदीबेन पटेल

वाराणसी, जागरण संवाददाता। अगस्त तक 200 रुपये में मिलेगी एचपीवी वैक्सीन : आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एक बड़ी समस्या है। इससे बचाव का आसान तरीका है ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीनेशन। यह वैक्सीन अभी बहुत महंगी है। सरकार का प्रयास है कि भारत में निर्मित वैक्सीन लोगों को उपलब्ध हो। इस संबंध में केंद्र सरकार व आइसीएमआर के अधिकारियों से वार्ता हुई है। वैक्सीन का मूल्य 100 या 200 रुपये रखने की अपील की गई है। अगस्त तक ये वैक्सीन आ जाएगी।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार सुबह सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों को सम्मानित करने पहुंचीं। वहीं इसके बाद वह कमिश्नरी सभागार में 10.30 बजे किशोरियों के ह्यूमन पैपीलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी भाग ले रही हैं। सुबह आयोजन स्थल पर वह पहुंचीं तो प्रशासिनक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
वहीं सुबह 10:45 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कमिश्नरी सभागार पहुंचीं और उन्होंने यहां 150 किशोरियों के वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किशोरियों के स्वास्थ्य के लिए परिवार को सजग रहने की अपील करते हुए किशोरियों के स्वास्थ्य को परिवार के बेहतरी के लिए सक्रिय रहने की अपील की। इस दौरान प्रशासन की ओर से राज्यपाल को पूरे अभियान की जानकारी दी गई।
वहीं कमिश्नरी सभागार में आयोजित सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व वैक्सिनेशन पर जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित भी किया। आयोजन के दौरान उन्होंने सरकार की पहल और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि किशोरी स्वास्थ्य के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है, उसे जमीन पर उतारने के लिए विशेष पहल करने की जरूरत है ताकि एक स्वस्थ किशोरी स्वस्थ भारत का कल को निर्माण कर देश को सशक्त कर सके। इस दौरान उन्होंने किशाेरियों से संवाद भी किया।
आयोजन को स्थानीय स्कूलों, बीएचयू और प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोनभद्र के सेवा कुंज में आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की देर शाम वाराणसी के आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। इसके पूर्व उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। राज्यपाल वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर 12 बजे लालबहादुर शास्त्री हवाई अड्डा से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।