वाराणसी : शाइन सिटी के सीएमडी समेत चार पर धोखाधड़ी का मुकदमा

वाराणसी। शाइन सिटी के सीएमडी, एमडी समेत चार लोगों के खिलाफ कैंट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जमीन के नाम पर 15 लाख रुपये लेकर हड़पने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के सिद्धगिरी बाग सिगरा निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने जमीन के लिए शाइन सिटी कंपनी से 25 लाख रुपये में प्लाट तय किया था। उन्होंने इसका अग्रिम भुगतान 15 लाख भी चार दिसंबर 2019 को दे दिया था। पैसा देने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। स्थानीय पुलिस के अलावा उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। वहीं अदालत की भी शरण लेनी पड़ी।
न्यायालय के आदेश पर कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम, इम्तियाज व इश्तियाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इससे पहले भी शाइन सिटी के खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस के अनुसार कंपनी के खिलाफ वाराणसी सहित अन्य जिलों में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।