
बैंक की नौकरी छोड़ ब्यूटी प्रोडक्ट की कंपनी बनाई, आज वैल्यूएशन लाखों डॉलर में
ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) का IPO 28 अक्टूबर को खुल रहा है जो जोमैटो (Zomato) और सोना कॉमस्टार (Sona Comstar) के बाद इस साल का तीसरा सबसे
इन्वेस्टमेंट बैंकर रहीं फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) कई सालों तक भारतीय कंपनियों के संस्थापकों को पैसे जुटाने के लिए यूरोप और अमेरिका में रोड शो करने में मदद करती रहीं। शेयर मार्केट में आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों को लुभाने के लिए यूरोप और अमेरिका में रोड शो करने का पुराना चलन है। 2012 में उन्होंने स्टार्टअप नाइका (Nykaa) की स्थापना की और आज यह देश में ब्यूटी प्रोडक्ट की टॉप ई-कॉमर्स साइट में शामिल है।
बॉलीवुड स्टार Nykaa के प्रोडक्ट को एंडोर्स करते हैं और उन्होंने इनमें निवेश भी किया है। इस आईपीओ के लिए नाइका की वैल्यूएशन 7 से 7.2 अरब डॉलर लगाई जा सकती है। नायका की एमडी और सीईओ फाल्गुनी नायर और उनके पति की कंपनी में 54 फीसदी हिस्सेदारी है। उनके पति संजय नायर अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर के भारत में सीईओ हैं। इस आईपीओ के बाद फाल्गुनी नायर की नेटवर्थ तीन गुना बढ़कर करीब 3.8 अरब डॉलर पहुंच जाएगी।
फाल्गुनी नायर ने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का काम करते हुए जो एक बार उद्यमियों से सीखी है, वह बिजनेस मिशन के मोटिवेशन का महत्व है। नायका (Nykaa) के साथ उन्होंने भारत की महिलाओं की खूबसूरती खुद निखारने के अवसर को हकीकत में बदलने का सपना देखा। भारत में परंपरागत रूप से यह कारोबार पुरुषों की तुलना में अलग है। देशभर में Nykaa कंपनी के 70 स्टोर और 1500 से अधिक ब्रांड हैं। Nykaa कंपनी के पास करीबन 1 लाख 30 हजार प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं।
नायर ने हाल में ही एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे उद्यम की स्थापना करने वाले कई लोगों से काफी प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए मेरा एक संदेश यह है कि वे अपने जीवन में खुद को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समझें। आप अपनी कहानी में बहुत महत्वपूर्ण है और एक परिवार के केंद्र में होने की वजह से आपको कोई पछतावा नहीं होना चाहिए। नाइका ने साल 2020 में निवेश के जरिए करीब 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा फंड जुटाया है। अभी नायका की मार्केट वैल्यू 4 अरब डॉलर से अधिक है।
नाइका वित्त वर्ष 2019 में फायदे में रहने वाली कंपनी है। Nykaa कंपनी को कुल 2.9 करोड रुपये का लाभ हुआ था। Nykaa का रेवेन्यू करीब 1,159.32 करोड़ रुपये बताया गया था। फैशन ब्रांड नाइका का मुख्यालय मुंबई में है और कंपनी इस समय 2500 से अधिक ब्रांड होने का दावा करती है। इसमें मस्कारा से लेकर मेकअप रिमूवर तक तकरीबन हर प्रोडक्ट शामिल है। नाइका के प्रोडक्ट में इंडियन आईलाइनर, बॉडी टैटू, मेहंदी आदि सबकुछ शामिल है। मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में नायिका का कारोबार $35 करोड़ के पार चला गया था। देश भर में इसके 70 से ज्यादा स्टोर है। नाइका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का कारोबार 1 साल में 35 फ़ीसदी बढ़ा है।