Fact Check: आमिर खान की 10 साल पुरानी हज की तस्वीर को गलत संदर्भ में किया जा रहा है शेयर

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सऊदी अरब में जमात-ए-उल के तारिक जमील नाम के आतंकवादी से मुलाकात की है। दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। आमिर खान की वायरल तस्वीर तकरीबन 10 साल पुरानी है। हमारी पड़ताल में हमने पाया कि आमिर खान के साथ खड़े लोगों में एक पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के भाई मुश्ताक अफरीदी हैं और दूसरे पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील हैं।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट Sial news वेबसाइट पर 23 अक्टूबर 2012 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, आमिर खान के साथ नजर आ रहे शख्स पाकिस्तान के एक मौलाना तारिक जमील हैं। दोनों की मुलाकात 2012 में हज के दौरान सऊदी अरब में हुई थी। अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने मौलाना तारिक जमील के बारे में सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में 1 अप्रैल, 2019 को छपी एक खबर प्रकाशित मिली। खबर में मौलाना तारिक जमील को धार्मिक विद्वान, उपदेशक और सार्वजनिक वक्ता के रूप में संबोधित किया गया था।