वाराणसी : विदेश से आने वालों पर नजर, सभी की होगी कोरोना जांच, एयरपोर्ट पर चल रही रैंडम सैंपलिंग

वाराणसी। कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। खासतौर से विदेश से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसी उद्देश्य से कोविड जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा सके। गाइडलाइन के अनुसार अब बाबतपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान से आने वाले सभी यात्रियों (विदेश यात्रा) की जांच की जाएगी। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग कर सभी की अलग से सूची भी बनाई जाएगी।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना की जांच होगी। टीम को नई गाइडलाइन के बारे में बताया जा चुका है। अब तक एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग कर जांच की जा रही थी। जांच का दायरा बढ़ाते हुए रेलवे स्टेशन पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना जांच कर रही है।
सीएमओ ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना जांच लोग करवा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल, स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर, सीएचसी दुर्गाकुंड पर टीम लगाई गई है। सीएमओ ने बताया कि कोई भी यहां जाकर निशुल्क जांच करवा सकता है।