Home
सीपी का फर्जी आदेश दिखाकर जिला बदर काट रहा था मौज

वाराणसी। फूलपुर पुलिस ने गुण्डा एक्ट के मुकदमें में जिला बदर होने के बाद फर्जी पुलिस कमिश्नर का आदेश दिखा कर पुलिस पर गुमराह करने और मौज काटने वाले को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार प्रदीप यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी गजोखर, जिला बदर बदमाश है। लेकन क्षेत्र में ही रहता था। इस बात की सूचना मिलने पर जब पुलिस ने उसे उसके घर से दबोचा और थाने लेकर आयी तो यहां रौब झाड़ने लगा। पुलिस को अर्दब में लेने के लिए उसने सीपी का फर्जी आदेश दिखाया और रौब जमाने लगा। इंस्पेक्टर को शक होने पर जब इस आदेश की जांच करायी गयी तो मामला खुला। पुलिस ने उसे पुराने मामले में जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में करखियाव चौंकी प्रभारी अजय कुमार यादव तथा सिपाही अजीत कुमार रहे।