वाराणसी : पीएमओ में आई समस्याओं पर चर्चा, डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने की दी सलाह

वाराणसी। प्रधानमंत्री कार्यालय में शहरवासियों की तमाम समस्याएं पहुंचती हैं। कहीं अतिक्रमण तो कहीं, बिजली, पेयजल और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने का मामला सामने आता है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर इन समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों व ईकाइयों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने की सलाह दी।
पीएमओ में कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर दोनों ओर संचालित अवैध स्टैंड तथा स्टेशन पर टूरिस्ट पुलिस के निष्क्रियता की शिकायत की गयी है। डीएम ने रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराते हुए निस्तारित कराने के लिए कहा। कैंट व बनारस स्टेशन के परिसर में इधर उधर यूरिनल करने को रोकने के लिए शौचालय का साइनेज लगाने के साथ ही एडीएम सिटी को कैंट के आसपास के क्षेत्रों में स्थित सभी होटलों से फायर सेफ्टी का एनओसी लेने का निर्देश भी दिया। बनारस रेलवे स्टेशन पर पर्यटन विभाग को एक काउंटर उपलब्ध कराने व सक्रिय टूरिस्ट पुलिसिंग पर बल दिया। बनारस के एसएसजी ग्रुप व ओडीओपी के उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु बनारस स्टेशन पर काउंटर खुलवाने को कहा। इसके अलावा मुख्य रूप से वाराणसी शहर यातायात व सौंदर्यीकरण, हास्पिटल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, बिजली व्यवस्था समस्या,पर्यटक समस्या, घाट व्यवस्था समस्या, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व्यवस्था आदि से संबंधित प्राप्त समस्याओं पर गहन मंथन करते हुए संबंधित विभागों को जल्द इन्हें निस्तारण करने के निर्देश दिए।
चौकाघाट सड़क चौड़ीकरण व मंदिर शिफ्टिंग तथा पुल के बायीं तरफ सर्विस लेन का चौड़ीकरण, पाण्डेपुर चौराहा के विस्तार हेतु चिह्नांकन करने, सड़कों चौराहों के अतिक्रमण हटाने, चौड़ीकरण तथा सुंदरीकरण के कार्यों को तेज कराने का निर्देश दिया। घाटों पर माड्यूलर महिला चेंजिंग रूम बनवाने, पंचगंगा घाट पर बायो टायलेट बनवाने, मणिकर्णिका घाट व सिंधिया घाट पर जाली लगवाने का निर्देश दिया। इससे गंगा की गंदगी एकत्रित हो जाएगी तो उसे आसानी से निकाला जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि अस्सी घाट पर गंदे नाले को ट्रैप करना, एसटीपी की प्रक्रिया टेंडर में है। पंचगंगा घाट व शीतला घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु स्टील रेलिंग (बैरिकेडिंग) लगाने तथा गहरे पानी के खतरे से सावधान करने हेतु बोर्ड लगवाने का निर्देश नगर निगम को दिया गया। आगामी जी-20 व स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शहर के विकास के सौंदर्यीकरण, चौड़ीकरण, स्वच्छता, विद्युत के कार्य आदि सभी लिए गए हैं, जो जल्द ही पूर्ण होकर दिखने लगेंगे। बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।