वाराणसी
वाराणसी : गंगा में होगी चार दिवसीय नौका दौड़, हाट व बैलून फेस्टिवल की तैयारी में जुटा विभाग

वाराणसी। गंगा में चार दिवसीय नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। रंग-बिरंगे नौकाएं गंगा की लहर पर दौड़ेंगी। संबंधित विभाग व प्रशासन 17 से 20 जनवरी तक होने वाले आयोजन की तैयारी में जुटा है।
चार दिवसीय हाट व बैलून फेस्टिवल में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह नजारा देखने के लिए काफी संख्या में लोग घाटों पर इकट्ठा होते हैं। ऐसे में इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसकी हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। ताकि कहीं कोई कमी न रहने पाए। प्रतियोगिता के लिए स्थानीय के साथ दूसरे प्रांतों से भी नौका चालकों को बुलाया जाएगा।
वाराणसी के रविदास घाट से लेकर राजघाट तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन को गति देने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।