Delhi MCD Election Live: टिकट धांधली में एसीबी दफ्तर में पेश हुए आप विधायक, कहा-कानून अपना काम करेगा

खास बातें
Delhi MCD Election 2022 News in Hindi: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग आज उम्मीदवारों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों की जांच पड़ताल करने के बाद निर्णय लेगा। आयोग ने 244 वार्डों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूरा कर दिया है। इस तरह अब 1448 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। यहां पढ़ें MCD चुनाव से जुड़ा हर अपडेट
लाइव अपडेट
02:17 PM, 17-NOV-2022
सिसोदिया ने स्कूलों में कमरों के निर्माण में घोटाला: हरीश खुराना
हरीश खुराना ने कहा कि वो आरोपी नंबर 1 माने जाते हैं। उन पर आरोप है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में कमरों के निर्माण में घोटाला किया। हवाला के आरोप में मंत्री बंद है। बस में घोटाला कर दिया। लेबर को पैसा देने के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन कर लिया। सर्टिफिकेट ईमानदारी का बांटा जा रहा है।
02:10 PM, 17-NOV-2022
भाजपा नेता खुराना का आप पर हमला
वहीं, भाजपा नेता हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि कट्टर आम आदमी पार्टी के कट्टर ईमानदार विधायक की पेशी एंटी करप्शन ब्यूरो में है। भ्रष्टाचार का सबूत सामने आने के बावजूद जिस तरह मनीष सिसोदिया ने अखिलेश पति और उनके संबंधियों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दिया। आरोप लगाने वाला भी आप कार्यकर्ता, जिस पर आरोप लगा, वो भी आप कार्यकर्ता। सर्टिफिकेट भी वो बांट रहे हैं, जो शराब माफिया से जुड़े है।
01:57 PM, 17-NOV-2022
त्रिपाठी पर 90 लाख रुपये मांगने का आरोप
एसीबी ने जाल बिछाकर मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले ओम सिंह, पीए शिव शंकर पांडेय उर्फ विशाल पांडेय और साथी प्रिंस रघुवंशी को 33 लाख रुपये लौटाते रंगेहाथों पकड़ लिया। पीड़ित कमला नगर निवासी आप कार्यकर्ता गोपाल खारी का आरोप है कि निगम चुनाव में पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर त्रिपाठी ने उनसे 90 लाख रुपये मांगे थे। खारी के मुताबिक उसने कुल 55 लाख दिए थे। जिसमें 35 लाख अखिलेशपति व 20 लाख वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता को दिए गए। राजेश को पैसे अखिलेशपति के कहने पर पहुंचाए थे।
01:51 PM, 17-NOV-2022
आप विधायक ने टिकट के बदले मांगे 90 लाख, साला व पीए समेत तीन गिरफ्तार
आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपये मांगने वाले आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले, और पीए समेत तीन लोगों को भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। 55 लाख रुपये देने के बाद भी टिकट नहीं मिलने पर महिला दावेदार के पति ने एसीबी से शिकायत की थी।
01:35 PM, 17-NOV-2022
वह व्यक्ति खुद ही दलाली में शामिल है: आप विधायक
वहीं, एसीबी के सामने हाजिर हुए विधायक अखिलेशपति ने कहा कि वह व्यक्ति (गोपाल खारी) खुद ही दलाली में शामिल है और उसके खिलाफ कम से कम 50 मामले दर्ज हैं। मैं ऐसे लोगों के खिलाफ बोलना जरूरी नहीं समझता हूं। कानून अपना काम करेगा।
01:24 PM, 17-NOV-2022
एसीबी कार्यालय में पेश हुए आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी
दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपये मांगने वाले आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी एसीबी कार्यालय में हाजिर हुए। एसीबी ने मॉडल टाउन विधायक को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। एसीबी प्रमुख मधुर वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें एसीबी दफ्तर आने के लिए कहा गया था।
12:56 PM, 17-NOV-2022
मदन खोरवाल का नामांकन पत्र रद्द
करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने नामांकन पत्रों की जांच के दौरान वार्ड नंबर-84 देव नगर में कांग्रेस सुशीला खोरवाल के साथ-साथ उनके विकल्प उम्मीदवार मदन खोरवाल का भी नामांकन पत्र रद्द कर दिया।
12:15 PM, 17-NOV-2022
आयोग इन आपत्तियों पर आज निर्णय लेगा
आयोग इन आपत्तियों पर आज निर्णय लेगा। आयोग ने बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान भाजपा, आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों के एक अधिक जमा कराए गए नामांकन पत्र रद्द किए गए। इसी तरह उनका एक नामांकन पत्र सही मिलने पर उनके विकल्प उम्मीदवारों के भी नामांकन पत्र रद्द हो गए। इसके अलावा विभिन्न खामिया मिलने पर कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भी रद्द किए गए।
11:18 AM, 17-NOV-2022
एमसीडी के 250 वार्डों में 1448 उम्मीदवार मैदान में बचे
आयोग के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के बाद एमसीडी के 250 वार्डों में 1448 उम्मीदवार मैदान में बचे है। हालांकि अभी आयोग वार्ड नंबर-43 सुल्तानपुरी-ए, वार्ड नंबर-142 दरिया गंज, वार्ड नंबर-148 हौज खास, वार्ड नंबर 165 मदनगीर, वार्ड नंबर-170 तुगलकाबाद एक्सटेंशन, वार्ड नंबर- 225 सीलमपुर में कई उम्मीदवारों की ओर से विरोधी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों पर उठाई आपत्तियों को निपटारा नहीं कर सका।
10:42 AM, 17-NOV-2022
अब 1448 उम्मीदवार मैदान में
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग आज उम्मीदवारों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों की जांच पड़ताल करने के बाद निर्णय लेगा। आयोग ने 244 वार्डों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूरा कर दिया है। इस तरह अब 1448 उम्मीदवार मैदान में रह गए है।
10:02 AM, 17-NOV-2022
19 नवंबर तक वापस लिए जा सकते हैं नामांकन
अभी इस सूची में कमी आने की संभावना है, क्योंकि 19 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने नामांकन पत्रों की जांच में कांग्रेस के एक उम्मीदवार समेत 1137 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खामियां व तकनीकी वजह से रद्द किए। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच करने का कार्य पूरा किया।
09:55 AM, 17-NOV-2022
Delhi MCD Election Live: टिकट धांधली में एसीबी दफ्तर में पेश हुए आप विधायक, कहा-कानून अपना काम करेगा
दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए दाखिल किए नामांकन पत्रों की जांच करने का कार्य पूरा नहीं हो सका। छह वार्डों में विभिन्न उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों पर कुछ उम्मीदवारों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्ति का निपटारा नहीं हो सका। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग आज उम्मीदवारों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों की जांच पड़ताल करने के बाद निर्णय लेगा। आयोग ने 244 वार्डों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य पूरा कर दिया है। इस तरह अब 1448 उम्मीदवार मैदान में रह गए है।