Coron Varient: देश में एक बार फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना का नया वैरिएंट, जमशेदपुर में भी अलर्ट। जानिए नए वैरिएंट के लक्ष्ण और बचाव के उपाय

जमशेदपुर, जासं। कोरोना का नए वैरिएंट चिंता का विषय बन गया है। देश के कई राज्यों में कोरोना फिर से बढऩे लगा है। बीते एक सप्ताह में गुजरात में 89 प्रतिशत, हरियाणा में 50 प्रतिशत व दिल्ली में 26 प्रतिशत मरीजों की संख्या बढ़ी है। दिल्ली व नोएडा के कई स्कूल के छात्र व टीचर भी संक्रमित मिली हैं। इसे लेकर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ऐसे में जमशेदपुर को भी अलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि इस शहर में भी देशभर से रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, जिससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई खास तैयारी नहीं दिख रही है। न तो टाटा नगर स्टेशन पर जांच हो रही है और न ही किसी सार्वजनिक स्थानों पर। इधर, एशिया और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर आने की पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है।
कोलकाता से शहर पहुंचा था कोरोना
शहर में पहला कोरोना के मरीज कोलकाता से आया था। वहीं, कोरोना के तीनों लहरों में दूसरे देशों या प्रदेशों से आए संक्रमितों ने संक्रमण अधिक फैलाया था। मुंबई, गुजरात, दिल्ली में शहर के बहुत से लोग रहते हैं, जो बीमारी लेकर सीधे शहर पहुंच सकते हैं। ऐसे में अब बाहर से आने वालों की जांच जरूरी हो गया है।
चौथी लहर से बचाने के लिए बुजुर्गों को बूस्टर डोज दी जा रही है। वहीं, स्कूली छात्रों (उम्र 12 से 14) को भी वैक्सीन दी जा रही है लेकिन ये दोनों की संख्या काफी कम है। अभी तक जिले में लगभग 13 प्रतिशत बुजुर्ग ही बूस्टर डोज लिए हैं। वहीं, लगभग 12 प्रतिशत बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है। ऐसे में दोनों की संख्या बढ़ानी होगी। शुरुआती दौर में स्कूलों में शिविर लगाकर बच्चों को वैक्सीन दी गई लेकिन अब बंद हो चुका है।
कोरोना के नया वैरिएंट एक्सइ तेजी से फैलता
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया वैरिएंट एक्सइ काफी तेजी से फैलता है। महाराष्ट्र और गुजरात में एक्सइ वैरिएंट के नए मामले मिलने के बाद देशभर के लोगों में कोरोना की चौथी लहर आने की ङ्क्षचता बढऩे लगी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक्सइ वैरिएंट को कोरोना के बीए.2 वैरिएंट से दस गुणा से ज्यादा संक्रमण बताया है। बता दें कि आइआइटी कानपुर की टीम ने जून 2022 में कोरोना की चौथी लहर आने की भविष्यवाणी की है।