महिला में हुई डेंगू की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 67 पर

कासगंज। जिले में डेंगू और टायफाइड का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। जांच के दौरान एक और महिला डेंगू संक्रमित मिली। इससे जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 पहुंच गई है। वहीं जांच में दो मरीजों में टायफाइड की पुष्टि हुई है। जिससे टाइफाइड मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 256 पर पहुंच गया।
जिला अस्पताल पर पहुंचने वाले बुखार पीड़ित मरीजों में 30 में डेंगू के लक्षण थे। इसके चलते इन मरीजों की जांच कराई गई। इसमें जोया (16) पुत्री आरिफ निवासी कोतवाली डेंगू संक्रमित मिली। वहीं मलेरिया के लक्षण मिलने पर 32 मरीज की जांच की गई, जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं निकला। अब तक 17 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। जबकि टायफाइड के लक्षण मिलने पर 33 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 2 मरीजों में टायफाइड की पुष्टि हुई। जिले में लगातार डेंगू मरीजों के मामले सामने आने के बाद भी विभाग की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही।
विभाग के द्वारा दवा के छिड़काव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बढ़ते डेंगू के संक्रमण ने लोगों की चिंता को बढ़ा दी है। जिला मलेरिया अधिकारी आलम सिंह ने बताया कि एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। मरीज के परिवार के अन्य सदस्यों की जांच कराई जाएगी।