ऑनलाइन सेवाओं के दौर में कॉमन सर्विस सेंटर होगा कारगर-चिरईगांव ब्लाक प्रमुख

वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के पियरी ग्राम पंचायत में सोमवार को कॉमन सर्विस सेंटर का ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकतर सेवाएं अब ऑनलाइन होने जा रही हैं। इस कॉमन सर्विस सेंटर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी सेवाओं को ऑनलाइन लोगों तक पहुंचाया जाय। इस सेंटर पर आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, ऑनलाइन खतौनी बनाने के साथ अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सर्विस होने के कारण लोगों को अपने जरूरी कार्य करवाने के लिए सरकारी विभागों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सारी प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी।
बीडीओ चिरईगांव राजेश वर्मा ने सरकारी स्तर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया। कहा कि ऑनलाइन सिस्टम के दौर में गांवो में कॉमन सर्विस सेंटर काफी कारगर साबित हो रहा है। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत कमलेश सिंह, ग्राम प्रधान गीतांजलि सिंह, नितेश सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह मंटू, सचिव आदि रहे।