बीकापुर गांव में लगाई चौपाल, महिलाओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ

वाराणसी। महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के अभियान के तहत सोमवार के त्रिवेणी वेलफेयर एंड चेरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों ने हरदत्तपुर के पास बीकापुर गांव में चौपाल लगाई।
इस दौरान फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता मिश्रा और सदस्यों ने पहले घर-घर जाकर महिलाओं को घर की स्वच्छता के साथ अपने को स्वस्थ्य रखने के लिए संदेश दिया। पांच दर्जन महिलाओं और किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड बांटे। इसके साथ ही संस्था की लाभकारी और आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं के बारे में बताया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि स्वच्छता अपनाने से बीमारियां कम होंगी और जब बीमारियां नही होंगी तो चिकित्सा पर खर्च होनेवाले बजट की बचत होगी।
उन्होंने नारी शक्ति का अहसास कराते हुए बताया कि यदि आप चाहे तो पूरे घर को स्वस्थ्य रख सकती है। गंभीर बीमारी या रोजगार की दिशा में कुछ करने की इच्छा है तो संस्था उनकी मदद करेगी। इस अवसर पर महिलाओं को घर परिवार को स्वस्थ्य और स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सचिव संजीव साहू, कोषाध्यक्ष ऋषभ साहू, नवनीत मिश्रा, राजीव साहू, सुनील पुष्कर, उषा मौर्या, हीरावती, श्रेया श्रीवास्तव, सुमन, वंदना, अनीता जायसवाल, आरती आदि रहीं।