CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी, BJP का तंज, ‘Excise मंत्री बने Excuse मंत्री’

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। देश के सात राज्यों में 21 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई ने रेड मारी है। सीबीआई की छापेमारी को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। वहीं, कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधते हुए कहा, ‘भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहन ले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। जिस दिन सीबीआई को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है। जनता को मूर्ख न समझे।’
‘Excise मंत्री बने Excuse मंत्री’
ठाकुर ने आगे कहा कि सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्खास्त नहीं किया। वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई। एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं लेकिन मैं आशा करता हूं कि कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए।
वहीं, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आबकारी नीति बड़ा घोटाला है। सरकार ने L1 कमीशन को बढ़ाकर 12% कर दिया और 6% लेना शुरू कर दिया जिसका परिणाम एक वर्ष में 1000 करोड़ होता है।
कांग्रेस ने भी बोला हमला
कांग्रेस ने भी सीबीआई की छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला किया है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली सरकार में पिछले 7-8 साल से जो हो रहा था, इसमें आश्चर्य ये है कि अब तक रेड क्यों नहीं पड़ी? आबकारी नीति, स्कूल बनाने में धांधली, शिक्षक भर्ती घोटाला, सिविल डिफेंस भर्ती घोटाला जिसमें भी आप देखेंगे तो उसमे 1 नहीं 10-10 छापे पड़ने चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे विश्वास है कि अगर इसमें निष्ठा के साथ रेड पड़ती है और मामला चलता है तो आम आदमी पार्टी का कैबिनेट, उसका मुख्यमंत्री, उसका राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी शायद ऐसा नहीं होगा जो जेल जाने से बच पाएगा।’