ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

वाराणसी। महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया कराकर उन्हें स्वावलम्बी बनाने के काम में जुटी त्रिवेणी वेलफेयर एंड चेरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों ने मंगलवार को जगतपुर में जागरूकता अभियान चलाया।
फाउंडेशन की सदस्यों ने दो दर्जन से अधिक महिलाओं को सेनेटरी पैड और बेबी किट बांटे। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने से सम्बंधित जरूरी उपाय बताए। फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों जौनपुर जिले के जलालपुर, वाराणसी के पांडेयपुर समेत आधा दर्जन क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया।
संस्था से जुड़ी महिलाओं को गंभीर बीमारी होने पर अभी पांच हजार रूपये तक की सहायता दी जा रही है। आगे इस राशि को और बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं। संस्था का प्रयास है कि ग्रामीण महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों और स्वावलम्बी बनें।