
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास कार की बेल्ट से कबाड़ कारोबारी दिलीप गुप्ता (25) की लाश लटकटी मिली। सिर पर गहरे चोट के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की तो वहीं पुलिस प्रथमदृष्या इसे हैंगिंग बता रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार दिलीप अपने चचा संतोष गुप्ता के साथ कबाड़ के कारोबार को संभालता था। मंगलवार की राज कबाड़ लदवाकर कहीं भिजवाया और फिर वहीं सो गया। बुधवाकर की तड़के चाचा संतोष जब वहां पहुंचे तो आवाज लगायी, कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर उन्होंने मोबाइल का टार्च जलाया तो देखा कि कार की बेल्ट से उसका शव लटका है। इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंचे डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने मौके पर डॉग टीम को बुलाया और छानबीन की।
परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी। क्योंकि सिर पर चोट के निशान और खून का रिसाव था। मृतक का चाचा संतोष ने बताया कि भतीजे दिलीप की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी ऐसे में कोई कैसे मार सकता है। दिलीप तीन भाईयो में सबसे छोटा था। जबकि पुलिस का कहना है कि ये हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।