Birthday Celebration: केरल के चर्च में धूमधाम से मना सेंट एंटनी का बर्थडे, कटा 827 किलो का केक, कीमत 3.5 लाख

कोच्चि, एजेंसी। केरल के एक चर्च में संत एंटनी के बर्थडे को बड़े ही अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया गया। उनके जन्मदिन के लिए एक या दो नहीं बल्कि पूरे 827 किलोग्राम का केक मंगाया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि यह संत एंटनी की 827वीं जयंती है।
केरल के नॉर्थ परवुर में स्थित इस चर्च के द्वारा संत एंटनी को समर्पित केक का वजन 827 किलो था, इसकी लंबाई 110 फीट और चौड़ाई छह फीट थी। केक को सबसे पहले आने वाले दर्शनार्थियों के देखने के लिए चर्च के परिसर में रखा गया और बाद में मंगलवार को इसे सभी में बांट दिया गया।
ऐसे आया केक बनाने का आइडिया
मालूम हो कि नॉर्थ परवुर के पास चेत्तिक्कड़ में मौजूद इस चर्च के मैनेजमेंट को सबसे पहले केक का यह आइडिया आया। उन्होंने सोचा कि संत एंटनी के जन्मदिन पर लोगों में मिठाइयां या केक बांटनी ही है तो क्यों न इस तरह का कोई अनोखा केक इस बार बनाया जाए। मालूम हो कि चेत्तिक्कड़ में सेंट एंटनी के इस पवित्र स्थल में दूर-दराज से लोग आते हैं। यह काफी मशहूर है और उनके जन्मदिन को यहां किसी त्यौहार से कम नहीं माना जाता है।
पहली बार बना इतना बड़ा केक
चर्च के फादर एम्ब्रोस पुथेनविट्टिल ने कहा कि वे हर साल संत एंटनी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक बनाते रहे हैं जिसे बाद में यहां आए लोगों में बांट दिया जाता है। लेकिन यह पहली बार है जब इतना केक बड़ा केक बनाया है। फादर कहते हैं, इतना बड़ा केक बनाने का प्लान इसलिए बनाया गया ताकि इस बार आने वाले लोगों को कम से कम केक का एक पीस तो जरूर मिले।
3.5 रुपये लाख का आया खर्च
फादर एम्ब्रोस ने बताया कि इस केक को बनाने में 3.5 लाख रुपये की लागत आई है और पूरा का पूरा खर्च एक भक्त ने उठाया है। हालांकि, वह अपनी पहचान सभी के सामने जाहिर नहीं करना चाहते हैं। केक को यही एक लोकल बेकरी ने बनाया है जिसे चर्च तक पहुंचाने में कम से कम 20 लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
इतना ही नहीं, बेहद खूबसूरती से डिजाइन किए गए इस केक में संत एंटनी की जिंदगी के कुछ खास पलों और चर्च की तस्वीरें भी बनाई गई थीं।