बीएचयू : नियमित नही चलीं राजनीति विज्ञान की कक्षाएं, परीक्षा सिर पर, छात्र परेशान

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बीए द्धितीय वर्ष की परीक्षा 15 दिन बाद होनेवाली है और छात्रों का कोर्स पूरा नही हुआ है। इस मामले में सोमवार को छात्र अर्पित तिवारी ने साथियों के साथ जाकर विभागाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का कहना है कि राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों कि जल्द परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है। कक्षाएं ठीक से नही चलीं और कोर्स पूरा नही कराया जा सका है। ऐसे में हम छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहाकि या तो परीक्षा तिथि आगे बढ़ाई जाय नही तो नियमित क्लास चलाकर कोर्स पूरा कराया जाय। नियमित क्लास न होने से छात्र दुखी हैं।
छात्रों का कहना है कि वह खुद से तो पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन प्रोफेसर क्लास क्यों नही लेते। उन्होंने कहाकि सेमेस्टर परीक्षाओं को देखते हुए तैयारी कराने के लिए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शुभा राव को ज्ञापन सौंपा गया है।