धर्म को आहत करने वाले फिल्मों पर लगे प्रतिबंध

रामेश्वर,वाराणसी। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका की ड्रेस को लेकर विरोध किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि दीपिका ने भगवा बिकिनी पहनकर हिंदू धर्म और साधु संतों का अपमान किया है, इस अपमान को लेकर क्षेत्र के धर्म गुरुओ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।
ज्योतिषाचार्य श्रवण चौबे ने कहा कि यह दुखद है. शाहरुख खान लगातार सनातन धर्म का मजाक उड़ाते रहते हैं. फिल्म में भगवा रंग के इस्तेमाल की क्या जरूरत थी. वहीं दीपिका की ड्रेस और एक्सप्रेशन को लेकर भी बवाल किया जा रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि ये सब सोची समझी साजिश है । ज्योतिषाचार्य पंडित शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि ऊर्जा प्रदान करने वाले रंग भगवा को बेशर्म रंग कहा कर गाने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ फिल्म से यह गाना को हटाने की जरूरत है।
महंत मद्रासी बाबा ने कहना था कि हिंदू धर्म को हमेशा फिल्मों में गलत प्रस्तुत किया जाता है।अब सभी सनातन धर्म के लोगो को जागरूक हो कर इस तरह के फिल्म बनाने वाले लोगो का बहिष्कार करने का समय आ गया है। पुजारी अनुप तिवारी ने सेंसर बोर्ड से मांग किया कि इस तरह के फिल्मों पर रोक लगाने से साथ निर्माताओं को सख्त हिदायद भी दिया जाने की जरूरत है जिससे आगे लोग इस तरह की गलती न कर सके।रुद्रांश सेवा समूह के अध्यक्ष प्रीतेश त्रिपाठी ने सभी लोगो से इस फिल्म का बहिष्कार करने की अपील की।