
अक्षय कुमार सबसे बड़ा सुपरस्टार कैसे बना? दोस्तों आज मैं Akshay Kumar Biography and Success Story In Hindi के बारे में बताने जा रहा हूँ, दोस्तों आज मैं अक्षय कुमार के बारे में पूरी जानकारी दुँगा, इसके अलावा Success Rules के बारे में भी बताऊंगा |
दोस्तों अक्षय कुमार उन गिने चुने Actors में से हैं जिन्होंने बाहर से आकर फिल्म इंडस्ट्रीज में बिना किसी की हेल्प के बिना किसी की सपोर्ट के अपने खुद के दम पर एक सफल एक्टर के रूप में खुद को स्थापित किया है, आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे “बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार” की उस संघर्ष के बारे में जो शुरू होता है |
थाईलैंड की गलियों में छोले भटूरे बेचने से लेकर के और खत्म होता है आज दुनिया के मोस्ट पैड एक्टर पर जाकर के, दोस्तों उम्मीद करता हूं इस पोस्ट को आप जरूर पूरा पढ़ेंगे और इसी तरह के मोटिवेशनल पोस्ट को पढ़ने के लिए इस website से जरुर जुड़े रहिये, तो दोस्तों चलिए अक्षय कुमार की इस Akshay Kumar Biography and Success Story In Hindi को बचपन से शुरू करते हैं |
अक्षय कुमार का बचपन
तो दोस्तों अक्षय कुमार को बचपन के दिनों से पढ़ाई में मन नहीं लगता था जिस वजह से उनके पिता काफी ज्यादा चिंतित रहते थे, जैसे जैसे समय बिता अक्षय का मन कराटे, मार्शल आर्ट्स और बॉक्सिंग में लगने लगा था, अक्षय कुमार चाहते थे कि वे बाक्सर बने, जैसे ही अक्षय ने 10th की पढ़ाई खत्म की वैसे ही उन्होंने अपने पिता से कराटे और मार्शल आर्ट्स सीखने की इच्छा जाहिर की और उसकी सबसे बेहतर पढ़ाई के लिए अक्षय “बैंकाक” जाना चाहते थे |
लेकिन दोस्तों एक बच्चे के लिए अपने पिता से अमीर इंसान कोई दूसरा नहीं हो सकता, उस वक्त उसकी इतनी हैसियत नहीं थी कि वे अपने बेटे की पढ़ाई के लिए, रहने के लिए, खाने पीने के लिए विदेश का खर्चा उठा सके फिर भी उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की जगह जगह पैसे जोड़े और अक्षय को बैंकॉक भेजा |
अपने घर से दूर बैंकाक जाने के बाद 14 साल अक्षय की लाइफ में एक नया दौर शुरू हुआ, एक तरफ तो कराटे सीख रहे थे वहीं दूसरी ओर एक अनजान शहर में अनजान लोगों के बीच अपने घर की याद आ रही थी, एक तरफ बैंकाक की चकाचौंध भरी दुनिया थी वहीं दूसरी ओर अक्षय के जेब में इतने पैसे ना थे कि वो चकाचौंध भरी दुनिया को अच्छे से जी सकें |
फिर तब वह समय आया जब वह थाईलैंड की गलियों में अक्षय ने अपने पाकिट मनी के लिए तो कभी वेटर का काम किया तो कभी डिलीवरी ब्वॉय का, और धीरे-धीरे समय बिता और अक्षय ने जिंदगी की जद्दोजहद करते करते अपने मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई खत्म की, अब समय पैसे कमाने का आ गया था |
अक्षय कुमार का संघर्ष
एक बार फिर संघर्ष ने अक्षय का पीछा ना छोड़ा, अब पैसे कमाने के लिए भारत के कोलकाता कल का है और वहां ट्रेवल एजेंट बने, तो कभी बांग्लादेश की ढाका में मास्टर शेफ का काम किया, तभी ग्रीटिंग कार्ड भेजा, तो कभी ज्वेलरी बेचने का काम भी किया था, अक्षय ने महीने के खर्च निकालने के लिए वो सारे छोटे बड़े काम किये जो एक आम आदमी करने से कतराता था,
पूरे दिन मेहनत करते और रात में सोते वक्त वो सोचा करते की ऐसा क्या करे जिससे और ज्यादा पैसे मिले और ज्यादा पैसे कमाया जाय, उसके बाद अक्षय ने एक छोटे से कमरे में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने के बारे में सोचा, जिससे वे महीने के 5000 से 6000 ही पाया करते थे, लेकिन दोस्तों अक्षय की लाइफ में कुछ बड़ा लिखा था |
अक्षय कुमार का माडलिंग कैरियर
अक्षय की मुलाक़ात अपने ही student के पिता जी से हुए जो अक्षय के look और शरीर को देखकर अक्षय को माडलिंग में कैरियर अजमाने के लिए सलाह दिया, माडलिंग अक्षय के लिए नया था जिसके बारे में उन्होंने कुछ भी पता नहीं था, दूर दूर तक कोई नाता नहीं था, फिर भी अक्षय ने माडलिंग के कैरियर को ही एक try देने के बारे में सोचा और अपने माडलिंग के पहले ही प्रोजेक्ट में दंग रह गए,
क्योंकि जो अक्षय कुमार महीने के 5000-6000 रूपए कमाते थे, उन्हें महज दो घंटे काम करने के लिए 2100 हजार मिले थे, इसके बाद अक्षय को एक उम्मीद की किरण नजर आई, उन्होंने अपने मॉडलिंग कैरियर को निखारने के लिए अलग-अलग लोगो से मिला, कभी रैंप वाक किया |
एक समय ऐसा भी आया एक बंगलो में अक्षय कुमार को शूट करना था लेकिन प्राइवेट प्रॉपर्टी होने के नाते गार्ड ने उन्हें परमिशन तक नहीं दी, जिसके कारण मज़बूरी में उन्होंने बंगलो के सामने वाले दीवार के सामने खड़े होकर फोटो शूट कराया और मजे की बात यह है दोस्तों उसके कुछ सालो बाद उस बंगलो के मालिक खुद अक्षय कुमार बने |
अपने माडलिंग कैरियर के शुरुआत में महीनो-महीनो तक अक्षय एक फोटोग्राफर को असिस्ट किया करते थे वो भी बिना किसी पैसे के, ताकि वे उनका पोर्टफोलियो बना दे, ना कोई फ़िल्मी background, ना कोई सपोर्ट, ना कोई गाडफादर फिर भी अक्षय कुमार खुद को साबित करने के लिए sttruggler के भीड़ से अलग होने के लिए अपनी पहचान तलाश रहे थे |
अक्षय कुमार का फ़िल्मी कैरियर
धीरे धीरे अक्षय का कद बढ़ा और 1990 में उन्हें अपने लाइफ की पहली फिल्म “आज के लिए” मिली लेकिन दोस्तों उस फिल्म में अक्षय का महज 7 सेकंड का सीन था और उस सीन में अक्षय का चेहरा ही नही दिखाया गया, इस फिल्म के हीरो का नाम अक्षय था, इस फिल्म में राजीव भाटिया को अक्षय नाम बहुत ज्यादा पसंद आया,
फिर उन्होंने अपना नाम बदलकर उस फिल्म में जो हीरो का नाम था, उसने भी अपना नाम अक्षय रख दिया, तो इस प्रकार राजीव भाटिया अक्षय कुमार बन गये, 1991 में एक फिल्म “सौगंध” के साथ ही अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में अपने लीड रोल की शुरुआत की, फिर बाद में 1992 में उन्होंने एक सफल फिल्म “खिलाड़ी” में अभिनय किया,
बस फिर उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उसे एक के बाद लगातार कई फिल्मे मिलते रहे, कुछ फिल्मे हिट रही, तो कुछ flof रही, तो कुछ तो सुपर हिट रही और उन्होंने अभी तक लगभग 145 से ज्यादा फिल्में कर दी और आज वह बॉलीवुड के स्टार खिलाड़ी हैं, इसे खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता हैं |
Akshay Kumar Blockbuster/ Super Hit Movie List
- Dil To Pagal Hain (1997)
- Phir Hera Pheri (2006)
- Welcome (2007)
- Singh Is Kinng (2008)
- Rowdy Rathore (2012)
- Housefull 2 (2012)
- Oh My God (2012)
- Airlift (2016)
- Rustom (2016)
akshay kumar upcoming movies
- Laxmmi Bomb, Director: Raghava LawrenceStars: Akshay Kumar, Kiara Advani, Ayesha Raza09 November, 2020
- Bachchan Pandey, Director: Farhad SamjiStars: Akshay Kumar, Kriti Sanon22 January, 2021
- Sooryavanshi, Director: Rohit ShettyStars: Akshay Kumar, Katrina Kaif, Jackie Shroff26 January, 2021
- Atrangi Re, Director: Aanand L RaiStars: Akshay Kumar, Dhanush, Sara Ali Khan
- Bell Bottom, Director: Ranjit TiwariStars: Akshay Kumar, Vaani Kapoor, Huma Qureshi02 April, 2021
- Raksha Bandhan, Director: Aanand L RaiStars: Akshay Kumar05 November, 2021
“Akshay Kumar Biography In Hindi Success Story”
अक्षय कुमार ने कभी हार नहीं मानी
बहुत जूझने के बाद अक्षय कुमार को धीरे धीरे-धीरे करके फिल्में मिलने लगी, लाइफ धीरे-धीरे करके ट्रैक पर आ ही रही थी की अक्षय के जीवन में एक ऐसा दौर भी आया कि उनकी 14 से 15 फिल्में फ्लॉप हो गई जिसमें करोड़ों का नुकसान, कितने बड़े बड़े नुकसान जो चाहे किसी का भी कैरियर डूबा दे किसी भी करियर को झकझोर के रख दे |
लेकिन दोस्तों उस परिस्थिति में भी अक्षय हारे नहीं और वो सोचने लगे ऐसी कौन सी गलतियाँ है जो वे कर रहे हैं और वे शायद अक्षय के संघर्ष के दिनों के ही परिणाम थे कि उस विकट परिस्थिति में भी अक्षय टूटे नहीं, बिखरे नहीं, उसके बाद भी उन्होंने एक नई शुरुआत की,अब अक्षय ने अपने आप को एक बेहतरीन कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और एक टीम के काम्बो के रूप में तैयार किया,
और खुद को एक ऐसा एक्टर बनाया जो डांस भी करता था और रोमांस भी, जो कॉमेडी भी करता था तो फाइट भी करता था, अब अक्षय एक ऐसे काम्बो के रूप में आ गए थे जिसे कोई भी डायरेक्टर छोड़ना नहीं चाहता था, जो कि दोस्तों जहाँ बॉलीवुड के दूसरे एक्टर एक्शन सीन को करने के लिए स्टंटमैन का सहारा लेते थे,
लेकिन अक्षय अपने सारे फाइट या एक्शन सीन खुद ही करते थे, यहां तक की अक्षय कुमार ने अपने सीन को ज़िंदा बनाने के लिए एक वक्त हेलीकॉप्टर से छलांग लगा दिए थे, ऐसे बहुत से कारनामे किया करते थे जिसका नतीजा ये हुआ कि अक्षय को कभी चोटे आई तो कभी मरते मरते बचे, खतरों से खेलना मानो अक्षय का पेशा बन गया था |
इसके साथ ही अक्षय कुमार को खिलाड़ी का खिताब अपने जान की बाजी लगाकर कमाई, जरा सोचिये दोस्तो एक ऐसा इंसान जिसने Collage भी नहीं किया, कभी वेटर का काम किया तो कभी ट्रेवल एजेंट बना, जिसका बॉलीवुड में कोई सपोर्ट नही था, फिल्मे भी मिली तो Flop हुई लेकिन फिर भी वह किसी भी परिस्थी में रुका नहीं |
अपनी असफलताओं से झुका नहीं निरंतर प्रयास करता रहा और जिसके बदले आज वो बॉलीवुड का Highest Paid Actor बन चूका हैं, आज उसके पास फैन Following हैं, पैसा हैं, रुतबा हैं, वो सब कुछ हैं एक नार्मल Person एक आम आदमी पाना चाहता हैं, लेकिन उसने उस चीज को पाने के लिए कितने संघर्ष किये |
अक्षय कुमार की जिन्दगी से मिली सीख
अक्षय कुमार कभी भी हार मानकर थके नहीं, वह लगातार आगे बढ़ते रहे, आज उसके पास सब कुछ हैं, दोस्तों आप अपने परिश्रम और लगन से अपना काम करते रहिए क्योंकि परिश्रमी व्यक्ति को ऊपर वाला कभी निराश नहीं करता उसका फल वह देर ही सही लेकिन देता जरूर है,
दोस्तों अक्षय की इस लाइफ से हमे एक बहुत बड़ी सीख मिलती हैं, हम सभी के लाइफ में एक बुरा वक्त आता हैं, उस बुरे वक्त में बहुत से लोग ऐसे होंगे जो टूट जायेंगे, वो ये मान लेंगे की वे हार गये हैं, वे मान लेंगे की बस अब कुछ नही हो सकता और उसमे से कुछ लोग ऐसे होंगे जो उस sttruggle का डटकर सामना करेंगे और आगे चलकर वही लोग होंगे जो रिकॉर्ड बनायेंगे |
“Akshay Kumar Biography In Hindi Success Story”
Akshy Kumar Success Rules
असल जिंदगी में शून्य से शिखर पर पहुँचनें की यह कहानी उस इंसान के बारे में है जिसमें सफलता की बुलंदियों को छूने के लिए दिन रात एक कर दिया वह इंसान जो लगातार कई असफल फिल्मों के बाद भी असाधारण रूप से समर्पण और कड़ी मेहनत के बलबूते पर बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार बन गया |
dosto akshay kumar real name राजीव हरिओम भाटिया है और जो कभी पूरे महीने में सिर्फ चार हज़ार रुपये ही कमा पाते थे लेकिन आज वह लगभग एक सौ चालीस के आसपास फिल्मे कर चूके हैं और एक हज़ार करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं उनकी इसी जिंदगी बदलने वाली सफलता के पीछे थे चार प्रभावशाली सूत्र
तो आइए बात करते हैं अक्षय कुमार की बेहतरीन सफलता का स्तंभ रहे उन पाँच प्रभावशाली सूत्रों के बारे में,
दोस्तों अक्षय कुमार की सफलता का पहला प्रभावशाली सूत्र हैं
- सफलता पाने के लिए लक्ष्य होना अनिवार्य है :-
दिल्ली की चांदनी चौक की गलियों में बड़े हुए अक्षय कुमार को शुरु से ही पढ़ाई से ज्यादा खेलकूद में रुचि थी इसलिए बारहवीं क्लास के बाद अक्षय कुमार पढ़ाई छोड़ बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के लिए चले गए, दोस्तों अपनी जिंदगी में कोई लक्ष्य न होने के कारण अक्षय कुमार ने पैसा कमाने के लिए छोटे छोटे काम करने शुरू कर दिये |
जैसे की बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के दौरान रसोइया का काम उसके बाद कलकत्ता जाकर ट्रैवल एजेंसी में नौकरी उसके बाद मुंबई जाकर गहने बेचने का काम और साथ में बच्चों को मार्शल आर्ट्स सीखाना इसी दौरान एक दिन अक्षय कुमार से मार्शल आर्ट सीख रहे एक विद्यार्थी ने उनका नाम Modling के लिए दे दिया,
और अच्छी पर्सनालिटी के कारण अक्षय को बहुत जल्दी सेलेक्ट कर लिया गया उसके बाद अगले दो दिन में अपनी Modling की शूटिंग पूरी करने पर अक्षय को पांच हजार मिले सब कुछ इतनी तेजी से होने पर अक्षय ने सोचा कि ये मोडलिंग का काम तो सारे कामो से अच्छा है क्योकि ये मोडलिंग का काम तो सारे कामो से अच्छा है,क्योकि इसमें ज्यादा मेहनत किये बगैर ही ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है,
फिर इसके बाद अक्षय ने माडलिंग को ही अपनी जिंदगी का लक्ष्य बना लिये और यही था उनकी जिंदगी बदलने वाली पहला कदम, अक्षय कुमार हमेशा यही बात कहते है कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए पुरे जी जान से मेहनत करो , अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपनी आत्मा ,तन ,धन सभी लगा दो ,चाहे कुछ भी हो जाये कितनी बड़ी परेशानीया क्यों ना आ जाये लक्ष्य से कभी नहीं भटकना है |
- आपकी मेहनत का मूल्य एक दिन आपको जरुर मिलेगा :-
अक्ष्य कुमार की बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत में लगभग 12 से 15 Flop रही थी और आलोचकों ने उन्हें एक असफल नायक कहना शुरू कर दिया लेकिन अक्षय ने इन सब बातो को दरकिनार करते हुए पुरे समपर्ण के साथ के मेहनत करना जारी रखा और आने वाली फिल्मो में किसी भी तरह किरदार निभाने के लिए हमेशा तैयार रहा |
जल्दी ही उनको मेहनत का फल मिल गया इसीलिए अक्षय हमेशा ये कहते है की इतनी सारी असफलताओ के बाद भी हमे मेहनत करनी कभी नहीं छोडनी चाहिये, आप अपना कर्म करो फल आपको जरुर मिलेगा इस दुनिया में ऐसा कोई इंसान नही है जिसने कर्म किया हो और फल नही मिला हो, आप अपनी पूरी जी जान से कर्म करो आपको कर्म का फल जरुर मिलेगा ,
आप बिना किसी स्वार्थ के कर्म करो आपको फल जरुर मिलेगा और ऐसा फल मिलेगा जो आप जिंदगी में नहीं सोच सकते ,आपकी पूरी दुनिया बदल जाएगी आप जीरो से हीरो बन जाओगे और शून्य से शिखर तक पहुँच जाओगे , बस आप मेहनत करो, कर्म करो |
3. ज्यादा से ज्यादा पाने के लिए भूख होना बहुत जरुरी है :-
जब अक्षय कुमार अपना फ़िल्मी कैरियर शुरू किया और जिस समय उनकी सारी फिल्मे flof हो रही थी तब से लेकर अब तक वह हर साल 3 से 4 फिल्मे करते है जबकि दुसरे तरफ बड़े से बड़े कलाकार मात्र एक ही फिल्म कर पाते है , ऐसा इसलिए है अक्षय कुमार के अन्दर शुरू से ही ज्यादा से ज्यादा पाने की भूख थी,
और इसी भूख ने उहे ज्यादा से ज्यादा फिल्मे करने के लिए प्रोत्साहित किया , दोस्तों जयादा से ज्यादा फिल्मे करने के कारण ही अपने साथ के कलाकारों से ज्यादा फिल्मे कर चुके है और उनसे दुगुना ज्यादा पैसा कमाते है उनकी यह भूख इतना ज्यादा सफल होने के बावजूद आज भी कायम है |
यदि आपको कुछ करना है तो अपने अंदर की भूख को कभी ख़त्म नहीं होने देना चाहिए ये अंदर की भूख ही आपको इस दुनिया सफलता में सफलता दिलायेगी , इस दुनिया में जितने भी महान इंसान है उसने अपनी अंदर की भूख को कभी ख़त्म होने नही दिया , कुछ करने की भूख ने ही उनको महान बनाया |
- समय की अहमियत को समझें :-
एक बार अक्षय कुमार ने अपने इंटरव्यू में कहा था की “मै कभी भी शूटिंग पर देर से नही पहुचता और ऐसा कभी नहीं हुआ की मैंने अपनी फिल्मे भी फिल्म को समय पर ख़त्म ना किया हो क्योकि मुझे पता है समय की अहमियत क्या है”
Bollywood के सबसे बड़ा Action हीरो शुरू से ही समय के बड़े पाबन्द और वे और वे इस सफलता का सबसे बड़ा सूत्र समय की अहमियत को मानते है , एक कहावत भी है की समय बड़ा बलवान है, समय ही इंसान को सब कुछ करता है हर आदमी के पास 24 घंटे है लेकिन जिसने समय को सही तरह Use किया आज दुनिया में उसी का डंका बज रहा है,
जिसने समय की अहमियत को समझ लिया वह इंसान दुनिया में कुछ भी कर सकता है वह महान बन जाता है यदि आपको कुछ करना है या कुछ बड़ा करना काम है तो समय का सही उपयोग करो समय को व्यर्थ मत गवाओ, नहीं तो बाद में पछताने के सिवाय और कुछ नही कर पाओगे, एक बार जो समय चला गया है वो दुबारा वापस कभी नही आएगा इसलिए
“समय की इज्जत करो तब समय भी आपकी इज्जत करेगा”
- अनुशासन :-
अक्षय कुमार हमेशा अनुशासन के साथ रहते है जैसे सही समय पर खाना, सही समय पर उठना, सही समय पर सोना, अक्षय कुमार फिटनेस पर भी ध्यान देते है जैसे एक से दो घंटा Workout, अक्षय कुमार बहुत कम पार्टी करते है क्योकि Healthy लाइफ और अनुशासन लाइफ जीने वालो के लिए पार्टी के लिए समय नही रहता है |
अक्षय कुमार हमेशा ये कहते है की अच्छा सोचते रहो, अक्षय कुमार कहते है कि अच्छी सोच हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरुरी है अच्छी सोच से हमारा लीवर , ब्रेन ,बॉडी ,ठीक रहता है,अच्छी सोच से हम बहुत कम बीमार होते है , हमेशा सही सोचो और सही इंसान के साथ दोस्ती करो क्योकि सही इंसान के साथ करेंगे तो हमारी सोच भी सही रहेगी,
“कभी किसी के बारे में बुरा मत सोचो यदि आप दुसरो के बारे में बुरा सोचोगो तो बुरा आपके साथ भी बुरा होगा”
- फिट रहो खुश रहो
अक्षय कुमार का कहना है कि फिट रहोगे तभी खुश रहोगे , फिट और खुशी का Connection दोनों एक दुसरे से जुड़े हुए है और यदि फिट रहना है तो रेगुलर एक्सरसाइज करना बहुत ही जरुरी है ,रेगुलर एक्सरसाइज के साथ खान-पान पर भी ध्यान देना बहुत ही जरुरी है ,यदि आपको लाइफ में Success चाहिये तो Physicaly फिट और Mentaly मजबूत रहना बहुत ही जरुरी है,
यदि ये दो चीज आपके अंदर है तो आपको Success होने से कोई नहीं रोक सकता है, जिंदगी एक बार मिला है इसीलिए इस लाइफ को ख़ुशी के साथ जियो, खुलकर कर जियो, अपने लिए कुछ करो, समाज के लिए कुछ करो, देश के लिए कुछ करो, किसी के साथ हिन भावना मत करो, यदि आपको दुसरो के लिए सही सोचोगे तो वो लोग भी आपके लिए सही सोचेगा |
तो दोस्तों ये तो थी Akshay Kumar Biography in Hindi and their Success Story.
दोस्तों आप लोगो को Akshay Kumar Biography In Hindi Success Story कैसा लगा हमे कमेंट करके जरुर बताये, साथ ही दोस्तों यदि आपके पास भी ऐसी कोई Story है तो हमे जरुर शेयर करे, उमीद करता हूँ आपको Akshay Kumar Biography बहुत कुछ सिखने को मिला होगा |
तो दोस्तों यदि आप लोगो को Akshay Kumar Biography In Hindi Success Story, Akshay Kumar News, akshay kumar new movie, News of Akshay Kumar ,akshay kumar new movies, के बारे में जानकारी चाहिए तो हमारे साथ जुड़े रहिये, दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद |