Accident in Sonbhadra : बाइक सवार झारखंड के दो युवकों सहित महिला को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

चोरपनिया के समीप मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवक बाइक पर सवार थी जबकि महिला सड़क के किनारे खड़ी होकर उन दोनों से बात कर रही थी। दोनों युवक झारखंड के निवासी थे, जबकि महिला जुगैल क्षेत्र की थी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
झारखंड के पतिहारी, विशुनपुर गढ़वा निवासी मजमुद्दीन अंसारी 25 वर्ष, इस्ताक अंसारी 27 वर्ष शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल से डाला ओबरा क्षेत्र में जा रहे थे। जब वे चोरपनिया गांव में पहुंचे तो वहां पहले से गुलाबी पत्नी छोटू, जुगैल टोला थाना जुगैल खड़ी थी। तीनों मजदूरी करते हैं और एक दूसरे से पहले से परिचित थे। चोरपनिया में तीनों खड़े होकर बात कर रहे थे, इसी दौरान पाल ढाबा के पास रेणुकूट की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने तीनो को रौंद दिया। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।
उधर पुलिस गश्त का निरीक्षण करने निकले जिले के रोस्टर प्रभारी संजय कुमार राय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर पडे़ तीनों शव को सड़क के किनारे करके यातायात बहाल कराया और घटना की जानकारी डाला व चोपन पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत व डाला चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने आसपास के लोगों से तीनों की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद तीनों शवों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।
चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि शनिवार की सुबह उनकी पहचान हुई। युवकों की पहचान मजमुद्दीन अंसारी के भाई शनवार अंसारी ने की। महिला के भी शव की शिनाख्त गांव वालों ने की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतकों के स्वजन की ओर से तहरीर मिल गई है। प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।