बड़ागांव,वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में हनुमान मंदिर से चंद्रशेखर सिंह नामक एक युवक को दबंगों ने चार पहिया से अगवा कर भोपतपुर गांव लाये यहां उसे अधमारा कर के छोड़ा। घायल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया और उसे इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया। इस मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर सिंह भरथीपुर गांव का निवासी है और शिवपुर में किराए का मकान लेकर रहता है। मंगलवार को अपरान्ह तीन बजे वह अपने मित्र के यहां मिलने गोकुलपुर गया है। आरोप है कि यहां जमीन विवाद में ओम दुबे ने फोन करके मुझे मंदिर पर बुलाया और इतने में कार से यहां आधा दर्जन से ज्यादा लोग पहुंचे और उसे अगवा कर भोपतपुर गांव लाकर मारापीटा।