खेलो इंडिया : इंदौर में 30 जनवरी से शुरू होंगी 6 खेलों की प्रतियोगिताएं

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने की तैयारियों की समीक्षा
इंदौर, 29 दिसंबर (हि.स.)। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित खेलो इंडिया प्रतियोगिताएं इंदौर में 30 जनवरी से प्रारंभ होंगी। इसके तहत इंदौर में छह खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने गुरुवार को इस आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की समीक्षा की।
बैठक में बताया गया कि इंदौर में 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस तथा वेट वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल काम्लेक्स में बॉस्केटबाल की, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरुष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ राम प्रकाश अहिरवार, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रीना चौहान सहित आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
इस आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन समितियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां निर्धारित समय के पहले पूरी की जाए। सभी अधिकारी निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान करें। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने खिलाड़ियों के आगमन, उनके ठहरने, भोजन, परिवहन आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की।