हैलोवीन फेस्टिवल में भगदड़ से 151 की मौत:साउथ कोरिया की घटना, कई की जान हार्ट फेल से गई; 82 से ज्यादा घायल

साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 151 लोगों की मौत हो गई। इनमें से कई लोगों का हार्ट फेल हो गया था। भगदड़ में 82 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ऑफिसर चोई चेओन-सिक ने कहा- इटावन लेसर इलाके में फेस्टिवल के दौरान एक संकरी रोड पर लाखों लोग आ गए, जिसके बाद वहां भगदड़ मची। कई लोगों की मौत भीड़ में कुचले जाने से हुई है। कुछ लोगों को कार्डियक अरेस्ट आ गया। मारने वालों में 19 विदेशी नागरिक थे। इनमें 3 चीन के नागरिक थे। हादसे के बाद देश में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
इस हादसे की तस्वीरें और इससे जुड़ी जानकारी जानने से पहले आप अपनी राय हमें जरूर दें..
50 लोगों को सीपीआर दिया गया
इमरजेंसी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इस सभी लोगों को सीपीआर दिया गया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने अधिकारियों से घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है। साथ ही उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है।
अब जानिए कि क्या है कार्डियक अरेस्ट
दिल के अंदर के हिस्सों में इंफॉर्मेशन फ्लो गड़बड़ा जाता है। इससे दिल की धड़कन अचानक बंद हो जाती है। वहीं, हार्ट अटैक में दिल के अलग-अलग हिस्सों में खून जम जाता है। ऐसे मामलों में तत्काल इलाज मिलने से मरीज की जान बच सकती है।
ज्यादा एक्साइटमेंट से हो सकता है कार्डियक अरेस्ट
डॉक्टर्स के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट किसी नॉर्मल इंसान को आ सकता है। कई बार ज्यादा एक्साइटमेंट होने के कारण ‘एड एनर्जी ड्राइव’ बढ़ जाती है। हार्ट कोलैप्स कर जाता है। हार्ट के मसल स्ट्रांग होने के कारण ‘एड एनर्जी ड्राइव’ के दौरान उनके मसल में सिकुड़न ज्यादा होने के केस भी सामने आए हैं। ऐसे समय में हार्ट का रिदम बिगड़ जाता है और कार्डियक अरेस्ट से अचानक मौत भी हो जाती है।
बुराई की झांकियां, लेकिन खुशहाली और सकारात्मकता बढ़ाने का त्योहार है हैलोवीन
हैलोवीन के दौरान बुराई की झांकियां पेश की जाती हैं। बड़े और बच्चे भूत, प्रेत, पिशाच की वेशभूषा में तैयार होते हैं। इसे त्योहार को मनाने वाले लोग मानते हैं इससे बुराई दूर होती है और सकारात्मकता बढ़ती है।