
भागवत कथा (Bhagwat Katha) के कथा वाचक भी यह जानकर हैरान हो गए कि उनके जीवनकाल में पहली बार ऐसी भागवत कथा कर रहे हैं, जिसका आयोजन मुस्लिम (Muslim) सख्श ने कराया है.
ललितपुर:
ललितपुर (Lalitpur) में एक मुस्लिम सख्श ने हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) एकता की अनूठी मिसाल पेश की है. शहर में इन दिनों खुर्शीद आलम की खूब चर्चा है.इसलिए कि खुर्शीद आलम मुस्लिम धर्म से होने बाद भी भागवत कथा करवा रहे हैं. इस कथा को हिंदू और मुसलमान दोनों धर्म के लोग आपस में मिलकर सुन रहे हैं.भागवत कथा के आयोजक कथा वाचक भी यह जानकर हैरान हो गए कि उनके जीवनकाल में पहली बार ऐसी भागवत कथा कर रहे हैं, जिसका आयोजन मुस्लिम धर्म के खुर्शीद आलम कर रहे हैं.
जब इस बारे में कथा के आयोजक खुर्शीद आलम से पूंछा गया तो उन्होंने बड़ी ही मासूमियत के साथ जबाब दिया कि यह इस कालोनी में रहने वाले सभी धर्मों के लोग सब एक परिवार का हिस्सा है और सभी लोगों के मन में भागवत कथा सुनने की इक्छा थी. सभी की ईच्छा को पूरा करने के लिए मैंने कथा कराने की जिम्मेदारी ली और आज सभी एक साथ बैठकर परिवार की तरह धर्म लाभ ले रहे हैं. खुर्शीद जहां रोजाना कथा में शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे हैं, वहीं पूजा-अर्चना कर कथावाचक का आशीर्वाद भी ले रहे हैं.