
सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में गुरु शिष्या के रिश्ते को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मौलवी ने उर्दू सिखाने के बहाने सातवीं कक्षा की छात्रा को अपनी हवस का शिकार (Rape in Sonipat) बना डाला. ये मामला सोनीपत के थाना खरखोदा क्षेत्र का है. पुलिस ने नाबालिग छात्रा (Minor Student) की मां की शिकायत पर दुष्कर्म व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी मौलवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आज गिरफ्तार मौलवी नूर इस्लाम को कोर्ट में पेश करेगी. फिलहाल सोनीपत पुलिस गिरफ़्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा क्षेत्र की रहने वाली सातवीं कक्षा की एक छात्रा उर्दू की पढ़ाई करने के लिए वहीं के रहने वाले नूर इस्लाम नाम के एक मौलवी के पास जाने लगी. लेकिन कल नूर इस्लाम में पहले तो छात्रा को अपनी कार में बिठाया और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. लेकिन छात्रा घर नहीं पहुंची तो उसकी मां उसे ढूंढने निकली.
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना खरखोदा प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि हमें सातवीं कक्षा की एक छात्रा की मां ने शिकायत दी थी कि उसकी बेटी नूर इस्लाम नाम के एक शख्स के पास उर्दू सीखने जाती है. लेकिन कल उसने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. हमने छात्रा की मां की शिकायत पर दुष्कर्म व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पेशे से मौलवी बताया जा रहा है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.