
निर्माणाधीन परियोजनाओं के बाबत अफसरों के लचर रवैया अपनाने पर डीएम कौशल राज शर्मा का रुख सख्त हो गया है। बुधवार को कैम्प कार्यालय में समीक्षा के…
वाराणसी, संवाददाता। निर्माणाधीन परियोजनाओं के बाबत अफसरों के लचर रवैया अपनाने पर डीएम कौशल राज शर्मा का रुख सख्त हो गया है। बुधवार को कैम्प कार्यालय में समीक्षा के दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर का वेतन रोक दिया। सड़क निर्माण में सुस्ती दिखाने में चीफ इंजीनियर को चेतावनी दी।
डीएम ने मोहन कटरा (कोनिया घाट) में ट्रेंचलेस विधि से ट्रंक सीवर लाइन के निर्माण की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई और जल निगम (गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई) को इसे नवम्बर तक पूरा करने को कहा। भेलूपुर एसटीपी की क्षमता वृद्धि के लिए चल रहे मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। स्मार्ट सिटी को प्राथमिक विद्यालय राजघाट का नवीनीकरण 15 दिनों में पूरा करने को कहा।
नमो घाट के फेज-टू का कार्य देख रहे स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमन राय के बैठक से गैरहाजिर रहने और कार्य में लापरवाही बरतने पर उनका वेतन रोक दिया गया। डीएम ने मैदागिन, सोनारपुरा व रथयात्रा से साजन तिराहे तक सड़क निर्माण की प्रगति संतोषजनक न होने पर चीफ इंजीनियर को चेतावनी पत्र जारी करने को कहा।
24 करोड़ खर्च के बाद भी प्रगति नहीं
डीएम ने सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी कार्य की धीमी प्रगति पर सवाल उठाया। यहां 87 करोड़ के प्रोजेक्ट में 24 करोड़ खर्च हो चुके हैं। उन्होंने नमामि गंगे के तहत कच्चे घाटों को पक्का कराने के लिए नगर निगम को प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया।
तीन दिन में खाली कराएं जमीन
डीएम ने बाबतपुर-मंगारी मार्ग पर आरओबी निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध न कराने पर पीडब्ल्यूडी सीडी-1 के अभियंता को जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही पीडब्ल्यूडी को तीन दिनों में जमीन खाली कराने को कहा। कज्जाकपुरा आरओबी निर्माण में सीवर लाइन शिफ्टिंग के लिए टेंडर में देरी पर नाराजगी जताई। फुलवरिया फोरलेन की निर्माण एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया।