सोनभद्र में सेल्फी लेने के चक्कर में धंधरौल बांध में गिरकर युवक की मौत, शव देखकर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल

युवाओं पर चढ़ा सेल्फी का बुखार अब जानलेवा साबित होने लगा है। ऐसे ही एक मामले में युवक सेल्फी लेते समय बांध से गिरकर गहरे पानी में गुम हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद युवक की तलाश शुरू की गई लेकिन हादसे के बाद काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं मंगलवार को युवक का अंतिम संस्कार परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद कर दिया।
सोनभद्र जिले के धंधरौल बांध में सोमवार दोपहर एक युवक की सेल्फी लेने के दौरान बंधे में गिरकर डूबने से मौत हो गई। युवक अपने मित्रों के साथ धंधरौल बांध घूमने गया था। दोस्तों को जानकारी हुई तो आनन फानन युवक की तलाश शुरू की गई युवक की तलाश के दौरान करीब दो घंटे के बाद उसका शव मिला तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
राबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर निवासी रामानुज (30 वर्ष) अपने मित्रों के साथ सोमवार की दोपहर घूमने गया था। वह बांध पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गिर गया। युवक के बांध में गिरते ही साथ गए उसके मित्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग भी एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक का शव बाहर निकाला। उधर युवक के गिरकर डूबने की खबर सुनकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव बाहर निकलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने के बाद परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।