सोनभद्र मादक पदार्थों की तस्करी का हब बना, उड़ीसा के रास्ते यूपी के जिलों में जाता है गांजा

सोनभद्र, जागरण संवाददाता। चार राज्योें की सीमा से सटा सोनभद्र जिला मादक पदार्थों की तस्करी का हब बन चुका है। पड़ोसी राज्यों से गांजा सोनभद्र होते हुए यूपी के जिलों में भेजा जा रहा है। जिले में अक्सर गांजा की बड़ी खेप की बरामदगी होती है। शायद ही ऐसा कोई दिन होता है जब गांजा या हेराेइन बरामद न की जाती हो। अक्सर इसकी बरामदगी के साथ गिरफ्तारियां भी हो रही हैं, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
जिले की सीमा से मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ व बिहार राज्य सटा है। इन राज्यों से होकर गांजा बिकने के लिए सोनभद्र व अन्य जिलों में जाता है। पूर्व में जिले में जितनी बार भी गांजा बरामद हुआ है, उसमें पुलिस ने यह खुलासा जरूर किया है कि गांजा उड़ीसा से वाराणसी, मीरजापुर, कौशांबी आदि जिलों में ले जाया जा रहा था। पूर्व में गांजा की पकड़ी गई बड़ी खेप पर गौर करें तो पता चलता है कि पिछले वर्ष 12 मार्च को बभनी थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर से 75 किग्रा गांजा की बरामदगी की थी। तब पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से कौशांबी जा रहा था। इसी तरह बभनी पुलिस ने ही एक अप्रैल को जगदलपुर उड़ीसा से मीरजापुर के लिए जा रहा 35 किग्रा गांजा बरामद किया था। तब पुलिस ने चार व्यक्तियों आजाद कुमार प्रजापति, चंद्रेश मौर्या, रंजीत मौर्या व अभिमन्यु मौर्या को गिरफ्तार किया था। इसका मुकदमा हाथीनाला थाना में दर्ज किया गया था। उधर हाथीनाला पुलिस ने 27 फरवरी को उड़ीसा से वाराणसी ले जाते समय 78 किग्रा 720 ग्राम गांजा पकड़ा था। इस मामले में तीन तस्कर पकड़े गए थे। कमोवेश ऐसे ही अन्य क्षेत्रों में आये दिन गांजा पकड़ा जाता है, लेकिन इसकी तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग सका है।
डीआइजी विंध्याचल मंडल समीक्षा में तस्करी पर जता चुके हैं चिंता : विंध्याचल मंडल के डीआइजी रामकृष्ण भारद्वाज पिछले दिनों समीक्षा बैठक में सोनभद्र को मादक पदार्थों की तस्करी का हब बता चुके हैं। उन्होंने एसओजी, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की समीक्षा के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी पर चिंता जताई थी। 20 मई को समीक्षा में डीआइजी ने कहा था कि जनपद सोनभद्र की एसओजी टीम को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। एनडीपीएस के मामले में सोनभद्र एक प्रकार का हब है।