
जागरण संवाददाता, वाराणसी : जनपद के स्कूलों में दो दिवसीय अभियान के पहले दिन बुधवार को रैली निकालकर छात्रों ने सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बैनर व हाथों में स्लोगन लिखे चार्ट लेकर गांव में भ्रमण कर लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया। सुरक्षा के साथ समझौता, दुर्घटना को न्योता, आपका भविष्य आपके हाथ, हेलमेट सदा रखें साथ आदि नारे गूंजते रहे।
कंपोजिट विद्यालय अर्दली बाजार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी (वरुणापार जोन) देवी प्रसाद दुबे, प्रधानाध्यापक बाबूलाल यादव आदि सम्मिलित हुए। बीएसए द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित सुश्री आभा सिंह ने किया।
उत्कृष्ट नामांकन के लिए ज्योति प्रकाश सम्मानित
– स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों के नामांकन के लिए चलाए गए अभियान में शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश द्वारा दिए गए उल्लेखनीय सहयोग तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश को एआरपी चोलापुर डा. सरोज कुमार शर्मा तथा खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार राय द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ मिश्रा, अनिल सिंह, पंकज मिश्रा, विशाल गुप्ता आदि रहे।
जिले भर में हुए आयोजन
– विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ के प्राथमिक विद्यालय भिटारी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की यातायात जागरूकता रैली की शुरुआत की।
बच्चों ने बैनर व हाथों में स्लोगन लिखे चार्ट लेकर जगह-जगह भ्रमण किया। विभा यादव, रजनी, मीना यादव, मीनू शुक्ला आदि रहीं। इसके इतर प्राइमरी स्कूल मंडुवाडीह, जयापुर, कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी सहित जिले भर में आयोजन हुए।
अपने परिवार की दुनिया हैं आप
– रैली के दौरान शिक्षकों द्वारा बताया गया कि जागरूकता से असामयिक मौतों से बचा जा सकता है। सभी लोग औरों के लिए भले ही एक व्यक्ति हों, लेकिन अपने परिवार की वह दुनिया हैं। आह्वान किया गया कि अपने पास पड़ोस के लोगों को सदैव इसके बारे में जागरूक करते रहें व लोगों को बताएं कि उनकी जान उनके परिवार के लिए बहुमूल्य है।
चौबेपुर के प्राथमिक विद्यालय चुमकुनी, हरहुआ के पंचायत भवन उदयपुर, पिडरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जमापुर, फूलपुर, अजईपुर, पिडरा, थानारामपुर, मंगारी, सुरही, मरूई, ओदार समेत अनेक स्कूलों में जनजागरूकता रैली निकालने के साथ संगोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।